Link Copied
वरुण-जॉन की वर्कआउट क्लास ! (देखें वीडियो)
वरुण धवन और जॉन अब्राहम जैसी फिज़िक और फिटनेस पाने की अगर चाह है, तो इसके लिए करना होगा अच्छा ख़ासा वर्कआउट. वरुण और जॉन की तरह एनर्जेटिक रहना है, तो आइए इनकी फिटनेस क्लास में.ढिशूम का प्रमोशन बड़े ही अलग अंदाज़ में किया वरुण और जॉन ने. दोनों ही स्पोर्टी लुक में पहुंचे मुंबई के एक जिम में जहां उन्होंने अपने फैन्स को दिए कुछ फिटनेस गोल्स.दोनों की इस फिटनेस क्लास में उनकी फीमेल फैन्स शामिल हुईं और उन्होंने किया वर्कआउट. कभी वरुण अपनी फैन को पीठ पर बिठाए पुशअप्स करते दिखे, तो कभी लेग्स की एक्सरसाइज़ सिखाते दिखे. जॉन ने भी वेट्स के साथ कुछ वर्कआउट्स सिखाए.
इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाने. फिटनेस क्लास के बहाने दोनों ने वर्कआउट भी कर लिया और ढिशूम का प्रमोशन भी हो गया. (देखें वीडियो)
https://youtu.be/kr3oAcku_0M