Close

वरुण-जॉन की वर्कआउट क्लास ! (देखें वीडियो)

7वरुण धवन और जॉन अब्राहम जैसी फिज़िक और फिटनेस पाने की अगर चाह है, तो इसके लिए करना होगा अच्छा ख़ासा वर्कआउट. वरुण और जॉन की तरह एनर्जेटिक रहना है, तो आइए इनकी फिटनेस क्लास में.1ढिशूम का प्रमोशन बड़े ही अलग अंदाज़ में किया वरुण और जॉन ने. दोनों ही स्पोर्टी लुक में पहुंचे मुंबई के एक जिम में जहां उन्होंने अपने फैन्स को दिए कुछ फिटनेस गोल्स.6दोनों की इस फिटनेस क्लास में उनकी फीमेल फैन्स शामिल हुईं और उन्होंने किया वर्कआउट. कभी वरुण अपनी फैन को पीठ पर बिठाए पुशअप्स करते दिखे, तो कभी लेग्स की एक्सरसाइज़ सिखाते दिखे. जॉन ने भी वेट्स के साथ कुछ वर्कआउट्स सिखाए.2 4 इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाने. फिटनेस क्लास के बहाने दोनों ने वर्कआउट भी कर लिया और ढिशूम का प्रमोशन भी हो गया. (देखें वीडियो) https://youtu.be/kr3oAcku_0M

Share this article