Close

स्क्रीन ‘लवर बॉय’ वरुण रियल लाइफ में हुए कई बार रिजेक्ट (Varun Dhawan was ‘rejected’ by girlfriend Natasha Dalal many times)

Varun Dhawan and Natasha Dalal

एक्टर वरुण धवन इन दिनों बॉलीवुड में अपनी रोमांटिक लवर बॉय की इमेज से खूब धमाल मचा रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की असल ज़िंदगी में वरुण खुद 3 से 4 बार रिजेक्ट हो चुके हैं जी हाँ खुद वरुण ने इस बात का खुलासा किया है करीना कपूर के शो वाट वुमन वान्ट मे. वरुण ने बताया कि नताशा ने उन्हें कई बार मना किया लेकिन वरुण कोशिश करते रहे और उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। वरुण ने बताया कि मैं नताशा को छठीं क्लास से जानता हूं। ग्यारहवीं-बारहवीं तक हमने साथ पढ़ाई की है। हम दोस्त थे। एक बार बास्केटबॉल कोट में मैंने उन्हें सामने से चलकर आते हुए देखा। नताशा जब आईं, तब मुझे लगा कि मुझे उनसे प्यार हो गया है। फिर हम बहुत वक्त तक नहीं मिले थे।

Varun Dhawan and Natasha Dalal
नताशा के साथ वरुण
Varun Dhawan and Natasha Dalal

करीना से बातचीत में वरुण ने माना कि वे कुछ हद तक फ़िल्मी आशिक हैं उनके भी दिमाग में हिंदी फिल्मों के रोमांटिक गाने और खूबसूरत वादियों में हीरोइन के बालों का उड़ना जैसे ख्याल आते हैं,लेकिन नताशा मुझसे बिलकुल अलग है। करीना ने सवाल किया की शादी के लिए दोनों में से पहले किसने पूछा ? इस पर वरुण ने कहा कि मैं और नताशा दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप के लिए तैयार थे। लेकिन जब मैंने अपने भाई-भाभी को शादी के बंधन में देखा तब मुझे लगा कि शादी करनी चाहिए। वरुण ने बताया कि उनकी और नताशा की पसंद अलग है। वह कहते हैं कि जब मैं और नताशा कभी ड्राइव पर जाते हैं, तो मैं हिंदी गाने कार में लगा देता हूं। वह कहती हैं क्या हुआ है तुम्हें अंग्रेजी गाने सुनते हैं। 

Varun Dhawan and Natasha Dalal
Varun Dhawan and Natasha Dalal

वरुण ने करीना को बताया की उन्हें महिलाओं की कंपनीअच्छी लगती है.उन्हें लगता है की महिलाएं ज्यादा स्ट्रांग होती हैं वे प्रॉब्लम्स को ज्यादा अच्छी तरह से संभाल लेती हैं.फ़िलहाल तो वरुण अपनी आनेवाली फिल्म कुली नंबर वन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। करीना के शो में भी वरुण ने अपनी फिल्म कुली नंबर 1 का प्रमोशन करते हुए करीना से पूछा कि पहली मुलाकात में उसको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं, इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि इसकी ओरिजनल फिल्म में लोलो (करिश्मा कपूर) थी, अब सारा अली खान हैं, तो इसका जवाब मैं दूंगी कि पहली बार मिर्ची लगी तो आगे जाकर क्या होगा।करीना ने बताया कि जब करिश्मा इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो वह उनके साथ सेट पर जाया करती थीं। 

Varun Dhawan
फिल्म कुली नंबर 1  में वरुण धवन
Varun Dhawan
फिल्म में कुली के किरदार में वरुण
Varun Dhawan

फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण के साथ सारा अली खान नज़र आएँगी।फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं फिल्म प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.

Share this article