बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है. हाल भी में नताशा दलाल की पत्नी का बेबी शॉवर हुआ है. और अब नताशा दलाल के बेबी शॉवर की पहली तस्वीर सामने आई है.
नताशा दलाल के बेबी शॉवर में बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स शामिल हुए. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इस बेबी शॉवर की एक अनसीन तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि बेबी शॉवर के लिए टेडी बियर की थीम रखी गई है. केक भी टेड़ी बियर थीम का ही दिखाई दे रहा है.
शेयर करने के साथ ही शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर ने बहुत प्यारा सा मैसेज लिखा है - बधाई हो वीडी और नताशा. इसके साथ ही मीरा ने पिंक कलर का हार्ट इमोजी भी बनाया है. इसके अलावा मीरा राजपूत ने जानवी धवन की इस केक भी जमकर तारीफ की है.
बता दें कि मीरा राजपूत और नताशा दलाल अच्छी फ्रेंड्स हैं. वह अक्सर एक-दूसरे के साथ पार्टीज में नजर आती हैं.