Close

आयुर्वेद के खज़ाने से वेदिक्स की नई पेशकाश: न्यू बॉडी केयर रेंज की लॉन्च (Vedix Brings Best Of Ayurveda: Launches All New Bodycare Range)

भारत  के सबसे बड़े कस्टमाइज्ड आयुर्वेद ब्यूटी ब्रांड वेदिक्स ने बॉडी केयर रेंज के लॉन्च की घोषणा की. इस रेंज में 8 प्रोडक्ट्स होंगे जो 2 ख़ुशबुओं में आएंगे - लैवेंडर ब्लूम और केसर ब्लिस. रेंज में बॉडी ऑयल, बॉडी स्क्रब, बॉडी वॉश और बॉडी लोशन शामिल हैं. वेदिक्स का लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए सभी सौंदर्य आवश्यकताओं के लिए वन स्टॉप शॉप बनना है. ब्रांड के पास पहले से ही कस्टमाइज्ड स्किन और हेयर केयर रेंज है. बॉडी केयर रेंज सभी ब्यूटी की ज़रूरतों का कम्प्लीट सोल्यूशन होगी.

आयुर्वेद स्वास्थ्य और सुंदरता का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है और वेदिक्स ग्राहकों को उनकी प्रकृति और लक्ष्यों के आधार पर कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स उन्होंने प्रदान करने में मदद कर रहा है. हेयर और स्किन के बाद अब वेदिक्स आयुर्वेद के ज्ञान को शरीर तक पहुंचा रहे हैं क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य पर सभी का हक़ है. वेदिक्स अपने पोर्टफोलियो में नए उत्पादों को जोड़ना जारी रखता है, ब्रांड ने औपचारिक रूप से US, UK, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपना काम व विस्तार शुरू किया. अगले 3 महीनों में वेदिक्स के 10 और देशों में प्रवेश करने की उम्मीद है.

वेदिक्स के बिजनेस हेड, जतिन गुजराती कहते हैं- चेहरे और बालों की देखभाल को अक्सर प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन एक प्रभावी बॉडी केयर रूटीन को अक्सर नज़रअंदाज कर दिया जाता है. हमारा मानना है कि संपूर्ण शारीरिक देखभाल का हमारा लक्ष्य हमारे लाखों ग्राहकों को आयुर्वेद के सर्वोत्तम लाभ प्रदान करेगा. वेदिक्स आधुनिक प्रारूप में आयुर्वेद की अच्छाई को जन-जन तक पहुंचाने का पर्याय बन गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे प्रोडक्ट्स की मांग काफ़ी ज़्यादा है जो आयुर्वेद के गुणों से भरपूर हों और वेदिक्स उसका सबसे बड़ा पर्याय बनना चाहेगा.

वेदिक्स बॉडी केयर रेंज को खुशबू के आधार पर, आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के लाभ प्रदान करते हुए कस्टमाइज़ किया गया है.

लैवेंडर ब्लूम: लैवेंडर नसों को आराम देता है और चिंता को दूर करता है. लैवेंडर उपचार और शांत करनेवाली ऊर्जा से जुड़ा है. वेदिक्स लैवेंडर ब्लूम बॉडी ऑयल कोल्ड-प्रेस्ड हर्बल तेलों का मिश्रण है. शुद्ध इलाइची और जतमंसी का तेल त्वचा को आराम पहुंचाता है. उडुंबर, वात और पीपल के तेल त्वचा को पोषण देते हैं और उसे रिपेयर करते हैं. तिल का तेल त्वचा को मजबूत बनाता है, इसे टोंड और कसा हुआ बनाता है, जबकि पौष्टिक नारियल तेल स्किन को सॉफ़्ट-स्मूद करता है.

बॉडी लोशन को स्किन टाइप यही त्वचा के प्रकार के आधार पर कस्टमाइज़ किया जाता है. लोशन में एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर ब्राह्मी, बादाम और शल्की एक साथ मज़बूत मिश्रण मौजूद है.

केसर आनंद: केसर स्फूर्तिदायक ऊर्जाओं से जुड़ा है. केसर ब्लिस बॉडी ऑयल में गांजा, इलंग इलंग और लोहबान शामिल हैं. ये तेल त्वचा को टोन करते हैं, सरक्यूलेशन को बढ़ावा देते हैं और त्वचा को यंग रखते हैं. तिल का तेल स्किन की इलास्टिसिटी बरकरार रखते हुए त्वचा को कोमल रखता है. नारियल का तेल त्वचा को विटामिन ई और लॉरिक एसिड प्रदान करता है, जिससे त्वचा चमकदार बनती है.

बॉडी वॉश में मंजिष्ठा, लीकोरिस और केसर शामिल हैं. एक सौम्य हाइड्रेटिंग फॉर्मूला के संयोजन में, बॉडी वॉश ड्यूई ग्लो देता. केसर, लोधरा और लीकोरिस युक्त बॉडी लोशन, कॉम्प्लेक्शन को बेहतर कर ब्राइट स्किन देता है.

बात वेदिक्स की करें तो ये भारत का पहला ऐसा कस्टमाइज़्ड आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल और वेलनेस ब्रांड है, जो आपकी स्किन, हेयर और बॉडी की ज़रूरतों को समझते हुए ख़ास आपके लिए पर्सनलाइज़्ड प्रॉडक्ट्स तैयार करता है और आपको देता है वो परफेक्ट सॉल्यूशन.

वेदिक्स आपकी प्रकृति ( वात, पित्त, कफ) और त्वचा, बाल तथा शरीर को समझता है और फिर उसी के अनुसार आपके लिए पर्सनलाइज़्ड प्रॉडक्ट्स तैयार करता है, जो आपके लिए होते हैं परफेक्ट. वेदिक्स के मूल में दरअसल आयुर्वेद की त्रिदोष पद्धति ही है यानी ये उसी पर आधारित है. हर व्यक्ति अपने एक निश्चित दोषों के समूह ( वात, पित्त, कफ) के साथ पैदा होता है, जो उसकी प्रकृति बनाते हैं और फिर हर व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार ख़ास उनके लिए प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं. भारत में ये बेहद नया और पहला अवसर है जब कोई वेलनेस ब्रांड इस तरह कस्टमाइज़्ड प्रोडक्ट्स तैयार करता है.

वेदिक्स बॉडीकेयर रेंज अब टॉप मार्केटप्लेस जैसे Amazon, Flipkart, Nykaa, Tata Cliq, Trell और Purplle और Vedix.com पर उपलब्ध है.

Share this article