- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
विक्की जैन के प्यार में डूबीं अं...
Home » विक्की जैन के प्यार में डूब...
विक्की जैन के प्यार में डूबीं अंकिता लोखंडे, खुलेआम किस करती आईं नज़र: देखें वीडियो (Vicky Jain Kisses Wifey, Ankita Lokhande, The Newlyweds gets romantic publicly: See Video)

14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी की तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और उनके फैंस इन्हें जमकर लाइक-कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं अब शादी के बाद ये कपल पहली बार रोमांटिक होता भी नज़र आया है. अंकिता ने शादी के बाद विकी के साथ पहली बार एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं.
न्यूलीवेड अंकिता ने हस्बैंड विक्की जैन के साथ इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन मैचिंग नाईट सूट पहने नजर आ रहे हैं. अंकिता के पायजामे पर जहां मिसेज़ जैन लिखा हुआ है वहीं विक्की जैन के पायजामे पर ‘मि. जैन’ मोनोक्रोम नज़र आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैचिंग पायजामा पहने जैसे ही अंकिता विक्की के करीब जाती हैं, विक्की रोमांटिक हो उठते हैं और उनके गालों पर किस देते हैं. पति का ये रोमांटिक अंदाज़ देखकर अंकिता शर्मा जाती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा है ‘मि. एंड मिसेज़ जैन’.
शादी के बाद पहली बार कपल पहली बार रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आया है और फैंस व सेलेब्स जमकर उनके इस पोस्ट को लाइक और कमेंट कर रहे हैं. जहां अंकिता की इस पोस्ट पर आरती सिंह ने हार्ट इमोजी ड्रॉप किया है, वहीं फैंस एक बार फिर उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक फैन ने जहां लिखा, इस शानदार कपल पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहे, तो एक दूसरे फैन ने लिखा, हमेशा हमेशा खुश रहो. इसके अलावा कई फैंस उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं.
इससे पहले कल शादी के बाद कपल मीडिया के सामने पहली बार स्पॉट हुआ था. इस दौरान मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और ब्लू कलर की साड़ी में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं और न्यूली वेड वाला ग्लो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. इस दौरान न्यूली मैरिड कपल ने कैमरे के लिए काफी पोज़ भी दिया. एक दूसरे का हाथ थामे दोनों बेहद रोमांटिक लग रहे थे.
बता दें कि अंकिता लोखंडे और विकी कौशल तीन सालों से रिलेशनशिप में थे. कपल ने 14 दिसंबर को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शादी की और इसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट किया, जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स, फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए. अंकिता और विक्की की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर अब भी छाए हुए हैं.