शादी के 4 दिन बाद आज न्यूली वेड कपल विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुम्बई लौट आए हैं. शादी के बाद दोनों पहली बार पति-पत्नी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट में नजर आए, तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.
इस दौरान कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में लाल चूड़ा, हल्के पिंक रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में कटरीना बेहद खूबसूरत नज़र आईं.
कटरीना का यह मैरिड लुक देख किसी की नजर नहीं हट रही थीं. जहां कैटरीना ने पिंक कलर का चूड़ीदार और दुपट्टा पहन रखा था वहीं विक्की कौशल ऑफ व्हाइट शर्ट और पैंट में नज़र आए.
एक दूसरे का हाथ थामे दोनों एक साथ परफेक्ट कपल लग रहे थे और दोनों के चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ दिखाई दे रहा था. इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने आकर फोटोज़ क्लिक कराईं और हाथ जोड़कर उन्हें थैंक यू भी कहा.
9 दिसंबर को शादी के बाद विकी कौशल और कैटरीना कैफ दूसरे ही दिन हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो गए थे. अब कपल हनीमून से लौट चुका है और जल्द ही वो इंडस्ट्री के करीबियों और फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन करनेवाले हैं, जिसका इनविटेशन भी भेजा जा चुका है.
बता दें कि विकी और कैटरीना ड्रीमी वेडिंग के बाद से ही लगातार अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. उनकी मेहंदी, हल्दी, शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दुल्हन बनी कैटरीना के लुक से लोगों की नजरें ही नहीं हट रही हैं. विकी के साथ उनकी हर तस्वीर उनके प्यार की कहानी कह रहा है, यही वजह है कि फैंस उन पर फिदा हो गए हैं.