Close

नए साल से पहले बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल (Vicky Kaushal And Katrina Kaif Clicked At Mumbai Airport In Style Ahead Of New Year’s Eve)

लवबर्ड विक्की कौशल और कैटरीना कैफ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो चुके हैं. हाल में कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ. वो भी बड़े फैशनेबल और स्टाइलिश लुक में. हमेशा की तरह हाथों में हाथ डाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का ये अंदाज़ उनके फैंस  के लिए आज की स्पेशल मॉर्निंग ट्रीट है.

बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने फैंस के लिए कपल गोल सेट करते रहते हैं. साल 2021 में जब से विक्की और कैटरीना की शादी हुई है, तब से लेकर आज तक कपल अपनी हर छोटी-बड़ी ख़ुशी और फेस्टिवल को एकसाथ सेलिब्रेट करते हैं और उस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पे शेयर करते रहते हैं.

Video Source: Viral Bhayani

साल 2023 ख़त्म होने जा रहा है. विक्की और कैटरीना भी नए साल का वेलकम बड़े स्टाइल में करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है वो भी बड़े एलिगेंट लुक में.

रविवार सुबह विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ग्लैमरस लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान कपल स्टाइलिश विंटर आउटफिट में नज़र आया. कपल को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वे न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहीं जा रहे हैं.

अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान कैटरीना वाइट टॉप के साथ ब्लैक जींस पहने हुए बेहद स्टनिंग लग रही थी. एक्ट्रेस ने अपने लुक को लॉन्ग कोट और बूट से कम्पलीट किया. वहीँ विक्की भी ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने हुए फैशनेबल लुक में दिखाई दिए. डार्क कलर के सनग्लासेस पहने हुए और हाथों में हाथ डाले हुए कपल बहुत खुश लग रहा था.

कपल ने पेपराजी को मुस्कुराते हुए पोज़ दिए.और फिर वे एयरपोर्ट के अंदर चले गए. विक्की और कैटरीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .

Share this article