बॉलीवुड गलियारों में अक्सर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच लिंकअप की खबरें सुनने को मिलती है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तरह इन दिनों बॉलीवुड का एक और लवबर्ड काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों अपने रिलेशनशिप को दुनिया की नज़रों से छुपाने की पूरी कोशिश करते रहते हैं, लेकिन कहते हैं ना कि प्यार छुपाए छुपता नहीं है. हम जिस लवबर्ड की बात कर रहे हैं वो हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, जी हां, बॉलीवुड के इस लवबर्ड के अफेयर की खबरें काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों में सुनने को मिल रही हैं, लेकिन अब खबर है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. यह खबर बॉलीवुड गलियारों में आग की तरह फैल गई है, पर जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट न हो जाए, तब तक यह कहना मुश्किल है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की गुपचुप सगाई करने की खबरों से फैन्स के बीच और सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है, लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है फिलहाल इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि न तो विक्की और न ही कैटरीना कैफ की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है- रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक प्राइवेट रोका सेरेमनी में सगाई कर ली है. आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है. यह भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिश्ते की आखिर क्या है सच्चाई, बॉलीवुड के इस एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा (What is The Truth of Vicky Kaushal and Katrina Kaif’s Relationship, This Bollywood Actor Reveals)
देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सलमान खान के मज़े ज़रूर लेने लगे. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- सलमान भाई आपका लोकेशन जानना चाहते हैं, जबकि एक यूजर ने लिखा- अब होगी सर्जिकल स्ट्राइक कैटरीना कैफ के घर पर… इसी तरह से कई फैन्स ने इस खबर पर मज़ाकिया अंदाज़ में चुटकी ली है.
अब विक्की और कैटरीना की सगाई की खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते हैं, लेकिन कई मौकों पर दोनों को अक्सर देखा जाता रहा है. इतना ही नहीं कई बार विक्की को आधी रात में कैटरीना के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया है. हाल ही में दोनों को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया था, लेकिन जब फिल्म देखने के बाद दोनों बाहर निकले तो फोटोग्राफर्स को देखते ही दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली. यह भी पढ़ें: कटरीना विक्की करेंगे अब खुल्लम खुल्ला प्यार का इज़हार, विक्की पर लगी किसिंग सीन करने पर पाबंदी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Will Soon Make Their Relationship Official, Vicky Will Not Be Allowed To Do Steamy Scenes Now)
बॉलीवुड के इस लवबर्ड के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ वो फिल्म 'फोन भूत' में भी दिखाई देंगी. वहीं कैट सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में भी नज़र आएंगी और जल्द ही दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए टर्की रवाना होंगे. वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नज़र आएंगे. इसके अलावा भी वो कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.