- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
कटरीना विक्की करेंगे अब खुल्लम ख...
Home » कटरीना विक्की करेंगे अब खुल...
कटरीना विक्की करेंगे अब खुल्लम खुल्ला प्यार का इज़हार, विक्की पर लगी किसिंग सीन करने पर पाबंदी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Will Soon Make Their Relationship Official, Vicky Will Not Be Allowed To Do Steamy Scenes Now)

कटरीना कैफ और विकी कौशल पिछले काफी टाइम से रिलेशनशिप में हैं और उनकी डेटिंग की खबरें अक्सर ही सुर्खियां बंटोरती रहती हैं. दोनों की फोटोज़ अक्सर ही सामने आती रहती हैं. दोनों पार्टीज- इवेंट्स में भी कई बार एक साथ स्पॉट होते हैं और अक्सर ही एक-दूसरे के घर के बाहर भी पेपराजी के कैमरे में कैद हो चुके हैं. लेकिन अब तक दोनों ही अपने रिलेशन की खबरों पर रिएक्ट करने से बचते थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों अब सबके सामने अपने रिलेशन को एक्सेप्ट करने वाले हैं यानी अब वे खुल्लमखुल्ला प्यार करने वाले हैं.
विकी कौशल तो कई बार इस बात को एक्सेप्ट कर चुके हैं कि कैटरीना को देखते ही उनके दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. कॉफी विद करण शो में भी वो ये बात कबूल कर चुके हैं, लेकिन कटरीना अब तक इस रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से बचती आई हैं और ऐसा कहा जा रहा था कि कटरीना अब तक इस रिश्ते को लेकर बहुत ज़्यादा श्योर नहीं थीं, लेकिन लगता है अब वो भी इस रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हो गई हैं और चाहती हैं कि विक्की और वो जल्दी ही इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दें.
हालांकि बताया जा रहा है कि विक्की के पापा इस रिश्ते से खुश नहीं हैं और वो नहीं चाहते कि विक्की इस रिश्ते में आगे बढ़ें. कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्होंने विक्की को कटरीना से दूर रहने की हिदायत दी है, लेकिन विक्की भी कटरीना को लेकर काफी सीरियस हैं और हो सकता है कि जल्द ही ये कपल अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दे. खबरों के अनुसार दोनों जल्द ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुल्लमखुल्ला अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं.
इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि कटरीना कैफ अब विकी कौशल की प्रोफेशनल लाइफ में भी दखल देने लगी हैं और वे अपने बॉयफ्रेंड को लेकर इतनी पजेसिव हो गई हैं कि उन्हें ये बात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि विकी अपनी आनेवाली फिल्मों में किसी भी एक्ट्रेस के साथ इंटिमेट सीन करें और इसके लिए उन्होंने विक्की को अल्टीमेटम भी दे दिया है.
खबरों कि मानें तो विकी कौशल फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले है और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में दोनों के बीच इंटिमेट सीन भी हैं,लेकिन अब कटरीना ने विकी को साफ हिंट दे दिया है कि वह फिल्म में सारा के साथ ज्यादा इंटिमेट न हों.
बता दें कि दोनों के अफेयर की खबरें तब सुर्खियों में आईं जब दोनों एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में एक साथ पहुंचे. उस पार्टी में दोनों की बॉडी लैंग्वेज से ही लोगों को अंदाज़ा हो गया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. इसके बाद अक्सर ही दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाने लगा, लेकिन दोनों ने ही अब तक इस बारे में चुप्पी साधे रखी हस. ऐसे में कपल के फैंस भी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दोनों अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कब करते हैं.