हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'गोविन्दा नाम मेरा' फेम एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपनी बहुत ही शानदार फोटोज शेयर कीं हैं. इन तस्वीरें में विक्की को अकेले देखने के बाद उनके प्रशंसकों ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं कि मिसेज कौशल कहां हैं?
सभी लोग धीरे-धीरे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मूड में आ रहे हैं. बाकी सेलेब्स की तरह विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी न्यू ईयर वेकेशन के लिए राजस्थान पहुँच चुके हैं. हाल ही में विक्की ने राजस्थान के जवाई लेपर्ड सेंचुरी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में वे सनराइज एंजॉय करते भी दिख रहे हैं.
विक्की जीप में जंगल सफारी का मज़ा लेने के लिए निकले हुए हैं. शेयर की गई तस्वीरों में विक्की ने सन के साथ बड़ा पोज़ शानदार पोज़ दिया है. बैकराउंड में सनराइज हो रहा है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस को लग रहा है कि कपल राजस्थान के पाली जिले के एक गांव जवाई बांध में छुट्टियां मना रहा है.
विक्की ने कुछ और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन लिखा- 2023 में यहां से राइजिंग होगा. इन तस्वीरों में विक्की ब्लैक जैकेट और वूलन कैप पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. विक्की ने सफारी का मज़ा लेते हुए विक्की ने तेंदुए की तस्वीर भी शेयर की.
इंटरनेट पर वायरल हुई इन फोटोज को देखकर फैंस अपना रिएक्शंस जमकर दे रहे हैं. एक इंस्टाग्राम फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- यस.. हम सभी बढ़ेंगे... एक ही सूरज के नीचे... एक दूसरे फैन ने लिखा- अब सनराइज देखें या तुम्हें देखें!!. एक प्रसशंक ने तो कैटरीना के बारे में पूछते हुए विक्की से पूछा है कि मिसेज़ कौशल कहाँ है? वहीं एक और ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- कपल फोटो शेयर करें! हम सब जानते हैं कि वे वहीं हैं.
राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करने से पहले कैटरीना और विक्की ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी पोस्ट की थी. जिनमें कपल फैमिली के साथ क्रिसमस लंच करते हुए दिखाई दे रहा है.