तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर का प्रमोशन करने हैदराबाद पहुंचे हुए हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए तेलुगु स्टार विजय को अपने व्यवहार के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.
'लाइगर' स्टार्स विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आजकल अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के कलाकार कभी मुंबई लोकल में तो कभी वाशी के मॉल में प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए. और अब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे हुए है.
मीडिया से बात करते हुए विजय ने टेबल पर दोनों पैर रख दिए. जिसकी वजह से ट्रोलर्स उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. हैदराबाद में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने विजय देवरकोंडा से कहा कि उनकी फिल्म 'टैक्सीवाला' के समय उसकी विजय से खुलकर बात हुई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाता है. इसपर विजय ने पत्रकार को कंफर्ट फील कराते हुए अपने पैर ऊपर कर लिए और दोनों ने बातचीत की.
विजय द्वारा ऐसा करने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे. विजय भी मीडियाकर्मियों के साथ मस्ती कर रहे थे. लेकिन विजय का ऐसा व्यवहार कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और स्टार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.
लाइगर स्टार ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुएएक वीडियो क्लिप शेयर किया और ट्वीट किया- जब भी कोई आगे जाते हुए दिख जाता है, तो हमेशा निशाने पर आ जाता है. हम कितनी लड़ाई लड़ते रहेंगे. लेकिन अगर आप खुद ईमानदार हैं और सभी का अच्छा चाहते हैं, तो भगवान और लोगों का प्यार आपका साथ देगा.'
एक्शन से भरपूर लाइगर 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले ही फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हो चुके हैं.