विकास ने वैसे तो शो के दौरान घर में कई दोस्त बनाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब घर में सब लोग मेरे खिलाफ थे तब ज्योति ही मेरे सपॉर्ट में मजबूती से खड़ी रहीं. वहीं, अर्शी ख़ान के बारे में विकास कहते हैं, " अर्शी मेरे लिए एक दोस्त के रूप में हमेशा खड़ी रहीं. उसने नॉमिनेशन प्रॉसेस में मुझे सेव किया.
बीबी 11 के फिनाले के बाद विकास ने ट्वीटर के माध्यम से अपने फैन्स, घरवालों, दोस्तों और शो के होस्ट सलमान ख़ान को शुक्रिया कहा.
ये भी पढ़ेंः Viral Pic: सामने आई विकास गुप्ता के साथ सारा अली ख़ान की हॉट पिक
[amazon_link asins='B01HQ4O12A,B075GW8SSG,B078J5Z421,B01N1XNTUQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8cbd2f64-fb55-11e7-8aed-95585baf00a4']
Link Copied
