- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Big Boss11: जानिए टास्क में जीती...
Home » Big Boss11: जानिए टास्क में...
Big Boss11: जानिए टास्क में जीती प्राइज़ मनी को किन दो कंटेस्टेंट के बीच बांटेंगे विकास गुप्ता? (Vikas Gupta To Distribute his Price Money To Two Contestant)

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने भले ही शो नहीं जीता, लेकिन उन्होंने 6 लाख की प्राइज़ मनी मिली, जो उन्होंने विकास सिटी नाम के स्पेशल टास्क को जीतने पर मिली थी. जिसके कारण टोटल प्राइज़ मनी को 44 लाख रुपए कर दिया गया. अब सुनने में आया है कि विकास टास्क में जीती धनराशि को बीबी 11 के दो कंटेस्टेंट अर्शी ख़ान और ज्योति कुमारी को आधा-आधा बांट देंगे. एेसा विकास इसलिए कर रहे हैं क्योंकि दोनों ने बिग बॉस के घर के अंदर विकास का बहुत सपोर्ट किया था.
विकास ने वैसे तो शो के दौरान घर में कई दोस्त बनाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब घर में सब लोग मेरे खिलाफ थे तब ज्योति ही मेरे सपॉर्ट में मजबूती से खड़ी रहीं. वहीं, अर्शी ख़ान के बारे में विकास कहते हैं, ” अर्शी मेरे लिए एक दोस्त के रूप में हमेशा खड़ी रहीं. उसने नॉमिनेशन प्रॉसेस में मुझे सेव किया.
बीबी 11 के फिनाले के बाद विकास ने ट्वीटर के माध्यम से अपने फैन्स, घरवालों, दोस्तों और शो के होस्ट सलमान ख़ान को शुक्रिया कहा.
ये भी पढ़ेंः Viral Pic: सामने आई विकास गुप्ता के साथ सारा अली ख़ान की हॉट पिक