Close

अनुष्का-विराट का न्यू ईयर वेलकम; दोस्तों के साथ डिनर कर कहा ‘हैप्पी न्यू ईयर'(Virat-Anushka celebrate New Year’s Eve with Friends)

नए साल 2021 का स्वागत हर किसी ने अपने तरीके से किया है. जल्द ही पेरेंट बनने वाली जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दोस्तों के साथ स्पेशल डिनर कर नए साल का स्वागत किया. इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट दोस्तों के साथ पत्नी अनुष्का संग चिल करते दिखाई दिए। विराट ने जहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ डिनर की पिक्स शेयर की तो वहीँ अनुष्का ने विराट के साथ अपनी रोमांटिक और कैंडिड फोटो शेयर की. अनुष्का ने लिखा, सबको ढेर सारा प्यार और नए साल की खुशियों भरी शुभकामनायें.

Virat and Anushka
Virat and Anushka
Virat and Anushka

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए साल की शुभकामनायें देते हुए लिखा है, दोस्त जिनका टेस्ट नेगेटिव है, एक साथ पॉजिटिव समय गुज़ार रहे हैं. घर पर दोस्तों के साथ सेफ एनवायरनमेंट में साथ समय बिताने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. ये साल आपके लिए खुशियों और सेहत से भरा हो. स्टे सेफ,हैप्पी न्यू ईयर 2021!

Virat and Anushka

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पार्टनर नताशा भी डिनर में शामिल हुए.

Hardik Pandya and Nataša Stanković

अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और विराट उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं विराट अनुष्का का काफी ख्याल रखते हैं.अनुष्का की ड्यू डेट जनवरी में हैं.और उनकी डिलीवरी के समय विराट उनके साथ ही रहना चाहते हैं. इसलिए विराट ने क्रिकेट से फ़िलहाल छुट्टी ले ली है. नए साल का ये पहला महीना उनके जीवन में क्या खुशियां लेकर आता है ,इसका इंतज़ार उनके साथ उनके फैंस को भी रहेगा.

Share this article