
वीरूश्का (Virushka) यानी विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की शादी का इंतज़ार उनके फैंस को कब से है. अब ख़बरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को शादी के बंधन तक ले जाने वाले हैं. दोनों की शादी की ख़बरें आ रही हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज़ से ब्रेक लिया है, जिसकी वजह शादी हो सकती है. हालांकि विराट की तरफ़ से ये कहा गया था कि पिछले दो सालों से वो लगातार खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें ब्रेक की ज़रूरत है.
लेकिन सुत्रों की मानें तो विराट और अनुष्का इटली के मिलान शहर में शादी रचा सकते हैं. ख़बरें ये भी है कि शादी का फंक्शन 9 से लेकर 12 दिसंबर तक चलेगा. डिज़ाइनर सब्यसाची ने दोनों की आउटफिट डिज़ाइन की है. इसके अलावा विराट और अनुष्का के परिवार के सदस्यों के लिए इटली की टिकट्स भी बुक हो गई हैं.
ख़बरें हैं कि शादी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. इटली से आने के बाद 21 दिसंबर को मुंबई मेंएक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा.
इन सब ख़बरों के बीच अनुष्का के प्रवक्ता ने बताया कि शादी की बातें केवल अफ़वाह हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है.
विराट और अनुष्का ने यूं तो अपने रिश्ते की बात कभी छुपाई नहीं, लेकिन शादी को लेकर दोनों ने कभी कोई बात कही भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Unseen Pics: मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में दिखा फिल्मी जलवा
युवराज-हेज़ल की शादी के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट और अनुष्का जल्द ही एक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ज़हीर और सागरिका की शादी में भी दोनों ने साथ जमकर डांस किया था.
अक्सर वीरूश्का की ये जोड़ी साथ नज़र आती है. दोनों की शादी की ख़बर आने के बाद दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
विराट की तरफ़ से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
[amazon_link asins='B071XPCHFM,B077G6QT6K,B074897MWT,B073XPCNDS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b6c99dd3-db12-11e7-9143-25cba830a21f']