
विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही घोड़ी चढ़ने की तैयारी में हैं. जी हां, ख़बरें आ रही हैं कि अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट इसी साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं. कुछ ही दिनों पहले दोनों का एक ऐड काफ़ी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों शादी की कसमें खाते नज़र आ रहे थे. हो सकता है कि रियल लाइफ में ये कसमें अब दोनों सच में निभाएं. ख़बरें हैं कि विराट ने बीसीसीआई को दिसंबर में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दिया है. जिसमें उन्होंने इसकी वजह कुछ पर्सनल कारणों को बताया है, जिसकी वजह से वह दिसंबर में श्रीलंका टूर में उपलब्ध नहीं होंगे. विराट की छुट्टी के ख़बर के बाद ये ख़बर फैल गई कि हो सकता है विराट दिसंबर में शादी कर रहे हों.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने लिए शादी के सात वचन, देखिये वीडियो
अनुष्का की तरफ़ से भी ये ख़बरें आ रही हैं कि वो भी दिसंबर में कोई शूट नहीं रखना चाह रही हैं. अब ऐसे में अगर दोनों ही दिसंबर में अपने काम से छुट्टी लेंगे तो ऐसी ख़बरें तो आनी ही हैं. वैसे भी विराट और अनुष्का को उनके फैंस साथ देखना चाहते हैं. अगर दोनों इस साल शादी के बंधन में बंधते हैं तो ये इस साल की सबसे बड़ी शादी होगी.
[amazon_link asins='B06XCQVFV9,B01DAT0JGM,B01M1L0O2M,B01CGB2HCE' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8bd7b256-b89b-11e7-abc0-41c91ef0843c']