Close

Congratulations: अनुष्का शर्मा विराट कोहली ने किया बेबी बॉय को वेलकम, कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी गुड न्यूज, बेटे का नाम भी किया रिवील (Virat Kohli and Anushka Sharma welcome Baby Boy, Actress announce birth of second child, Reveals name of son)

काफी समय से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में थीं. उनकी प्रेग्नेंसी (Anushka Sharma pregnancy) को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि अनुष्का या विराट कोहली (Virat Kohli) में से किसी ने भी ऑफिशियली सेकंड प्रेग्नेंसी को कन्फर्म नहीं किया था और फैंस बेसब्री से सच जानने का इंतजार कर रहे थे. 

फाइनली गुड न्यूज आ गई है. अनुष्का और विराट दूसरी बार पैरेंट्स बन गए हैं. उनके घर बेटे का जन्म हुआ (Virat Kohli and Anushka Sharma welcome Baby Boy) है और कपल ने खुद ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही बेटे का (Virat Kohli and Anushka Sharma reveal Baby Boy's name) नाम भी रिवील कर दिया है. 

कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी शेयर की है और बताया है कि उन्होंने 15 फरवरी को बेटे को वेलकम किया है. कपल ने अपने पोस्ट में लिखा है, हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बेटे अकाय (Akaay) और वामिका (Vamika) के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है! अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार. विराट और अनुष्का." 

जैसे ही ये गुड न्यूज कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की, बधाइयों का तांता लग गया है. फैंस और सेलेब्स की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है. सभी कमेंट करके कपल को बधाई दे रहे हैं और बेबी बॉय को आशीर्वाद दे रहे हैं.

Share this article