Close

संजय दत्त- मैं उन्हें रोज़ याद करता हूं.. बहुत मिस करता हूं… (Sanjay Dutt- Main Unhe Roj Yaad Karta Hun.. Bahut Miss Karta Hun…)

- एक पुजारी ने मुझे बताया कि मैं पिछले जन्म में एक शिव भक्त राजा था. पत्नी ने मुझे धोखा दिया तो मैंने उसका व उसके प्रेमी का क़त्ल कर दिया और बाद में जंगल में चला गया और भूखे रहने के कारण ख़ुद भी मर गया. मेरे दोस्त द्वारा बताए गए चेन्नई के क़रीब शिवनेरी नामक गांव के वे अद्भुत पुजारी थे. 

- जब मुझे लंग्स कैंसर का पता चला तो मैं टूट गया. ख़ूब रोया. मैंने कीमोथेरेपी लेने से भी मना कर दिया. लेकिन पत्नी-बच्चे, बहनें, परिवार को टूटते देख परेशान हो उठा. मैंने ख़ुद को मज़बूत किया और ट्रीटमेंट के लिए हामी भरी. 

- उस दौरान राकेश रोशन ने कैंसर के डॉक्टर के बारे में बताया. यूएस का वीजा न मिलने पर भारत व दुबई में इलाज करावाया. अपनी सेहत का ध्यान रखा, साइकिल चलाया, बैटमिंटन खेला, ख़ूब वर्कआउट्स किया, ताकि हेल्दी व फिट रह सकूं.  

- एक समय ड्रग्स ने मेरी हालात इतनी ख़राब कर दी थी कि मैं हर रोज़ ख़ुद को मरते हुए देखता था. मेरे साथी भी मुझसे दूर होने लगे थे. 

यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े- सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं… कुछ ऐसी ही रही है उनकी लाइफ जर्नी भी! (Sameer Wankhede – Satya Pareshan Ho Sakta Hai, Par Paraajit Nahi… His life journey has been similar!)

- जब जेल में था तब कुर्सी, पेपर बैग्स बनाए. जेल के अंदर ही वहां के लिए ही रेडियो स्टेशन भी शुरू किया, जिसकी स्क्रिप्ट हम कैदी ही मिलकर लिखते थे. सच, वो जद्दोज़ेहद भरा अलग ही दौर था. 

- अपनी ज़िंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बावजूद मुझे और किसी बात का तो नहीं, बस एक बात का पछतावा हमेशा रहा है कि मेरे मां-पिता बहुत जल्दी दुनिया से चले गए. मैं उन्हें रोज़ याद करता हूं.. बहुत मिस करता हूं...

- ज़िंदगी की तरह फिल्मों में भी इन दिनों हर रोज़ एक नई चुनौती के साथ अपने अलग-अलग रोल में आगे बढ़ता जा रहा हूं. देखते हैं फैंस को कितना पसंद आता है. 

- मैं ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता हूं कि धुरंधर, द राजा साब, बागी ४ जैसी फिल्मों में इतने सारे अलग-अलग क़िरदार निभा रहा हूं.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह- यह एहसास मुझे रोमांचित कर देता है… (Ranveer Singh- Yah Ehsas Mujhe Romanchit Kar deta Hai…)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article