विराट कोहली अपने लव अनुष्का शर्मा के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे, सोशल मीडिया पर किया अपने ❤ का इज़हार (Virat Kohli in on holiday with his love Anushka Sharma)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अपने लव के साथ वेकेशन पर पहुंचे विराट कोहली. जी हां, अब अनुष्का के साथ अपने प्यार का इज़हार विराट ने सोशल मीडिया पर कर दिया है. अब तक दोनों ही अपने अफेयर की ख़बरों पर कुछभी कहने से बचते आए हैं, लेकिन इस बार विराट ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अनुष्का की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, "Much needed break with my ❤"
विराट और अनुष्का न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. वहां अनुष्का 14-15 जुलाई को होने वाले आइफा अवॉर्ड को अटेंड करेंगी, जबकि विराट आइफा अटेंड करेंगे या नहीं, ये अभी कंफर्म नहीं है. फिलहाल आइफा के लिए कई सेलेब्रिटीज़ मुंबई से न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. अनुष्का और विराट भी वहां की सड़को पर साथ घूमते और शॉपिंग करते नज़र आए. यह भी पढ़ें: ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के साथ होंगी ‘नागिन’ मौनी रॉयतो क्या गंजी हो गईं जेनिफर विंगेट!
न्यूयॉर्क जाते वक़्त विराट ने ये सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
https://www.instagram.com/p/BWc8u2pAosX/