Close

बनना चाहते थे हीरो, लेकिन बार-बार करना पड़ा रिजेक्शन का सामना, फिर ऐसे चमकी मनीष पॉल की किस्मत (Wanted to become a Hero, But had to Face Rejections again and again, Then Manish Paul’s Luck Shone Like This)

इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर होस्ट और एक्टर मनीष पॉल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फैन्स न सिर्फ उनके होस्ट करने के अंदाज़ को पसंद करते हैं, बल्कि उनकी अदायगी पर भी लाखों लोग प्यार लुटाते हैं. भले ही मनीष पॉल आज ग्लैमर इंडस्ट्री के सबसे मशहूर होस्ट माने जाते हैं, लेकिन कभी वो हीरो बनने के ख्वाब आंखों में संजोकर मायानगरी मुंबई आए थे. हालांकि मुंबई आने के बाद उनके लिए फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल था, क्योंकि उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, पर उन्होंने हार नहीं मानी और फिर एक रोज़ उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें फिर कभी पीछे पलटकर नहीं देखना पड़ा.

अपने करियर की शुरुआत मनीष पॉल बतौर हीरो करना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें कई सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. कई बार ऑडिशन्स में रिजेक्शन झेलने पड़े, फिर एक बार उनकी किस्मत का तारा ऐसे चमका कि फिल्म मेकर करण जौहर ने उन्हें एक फिल्म ऑफर कर दी. सालों की कड़ी मेहनत के बाद आज वो एक एक्टर और होस्ट के तौर पर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब गुस्से में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़ दिए थे 17 थप्पड़, इसकी वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (When Angry Jackie Shroff Gave 17 Slaps to Anil Kapoor, You will Also be Surprised to Know The Reason)

आपको बता दें कि मनीष पॉल दिल्ली के रहने वाले हैं. वो अपने कॉलेज के दिनों से ही काफी फेमस रहे हैं, क्योंकि वे कॉलेज में आयोजित होने वाले कल्चरल इवेंट्स को फनी अंदाज़ में होस्ट किया करते थे. इसके बाद उनके भीतर फिल्मों में किस्मत आज़माने की ललक जागने लगी, फिर क्या था अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वो अपने परिवार वालों से इजाजत लेकर दिल्ली से सपनों की मायानगरी मुंबई पहुंच गए.

बताया जाता है कि जब मनीष पॉल ने हीरो बनने की ख्वाहिश अपने पैरेंट्स के सामने ज़ाहिर की तो उनके माता-पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया, लेकिन मुंबई पहुंचने के बाद मनीष पॉल का असली स्ट्रगल शुरु हुआ. करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई शोज़ होस्ट किए और कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं.

भले ही मनीष की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन उन्होंने एक्टर के तौर पर अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपना सफर जारी रखा. वो लगातार शोज़ को होस्ट करते रहे और अपने होस्ट करने के अंदाज़ से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे. इसके बाद मनीष पॉल को साल 2022 में रिलीज़ हुई करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' में गुरप्रीत शर्मा का किरदार निभाने का मौका मिला, फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद भी किया गया. यह भी पढ़ें: आज ट्विंकल की जगह रवीना टंडन होतीं अक्षय कुमार की पत्नी, अगर उस रात एक्टर ने न की होती यह गलती (Today Raveena Tandon would have been Akshay Kumar’s wife instead of Twinkle, if Actor had not made this mistake that Night)

गौरतलब है कि फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा मनीष पॉल किसी न किसी रियलिटी शो को होस्ट करते हुए नज़र आते हैं. बताया जाता है कि मनीष पॉल इवेंट के एक सेशन को होस्ट करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो अपना एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाते है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article