प्रोमों में सलमान रईस के लुक में नज़र आ रहे हैं और शाहरुख की ही तरह पठानी पहनकर फिल्म का डायलॉग बोलने की कोशिश कर रहे हैं, फिर इसी बीच एंट्री होती है शाहरुख की. प्रोमो में सलमान सुल्तान की तरह हरियाणवी में कहते हैं, ''सुल्तान को आती है दोस्ती निभानी'' इस पर शाहरुख कहते हैं, ''हमारी दोस्ती तो जग ज़ाहिर है.'' वाक़ई इनकी दोस्ती के किस्से हर कोई जानता है. तभी तो इनके मिलने की बात भी ख़बर बन जाती है. आप भी देखें ये मज़ेदार वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BPAhgxkDGGo/?taken-by=beingsalmankhan&hl=hi
- प्रियंका सिंह
Link Copied
