विराट -अनुष्का की शादी की तस्वारें बेहद ख़ूबसूरत है. शादी की तस्वीरों के बीच उनकी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अनुष्का और विराट दोनों ही बेहद ख़ूबसूरत लग रहे थे. वेलवेट की रेड साड़ी में अमुष्का को देखकर उनसे नज़रें नहीं हटा पा रहे थे विराट. डिज़ाइन सब्यसाची ने अनुष्का की साड़ी को डिज़ाइन किया था. साड़ी पर इंब्रायडरी हाथों से की गई है. अनुष्का ने गले में अनकट डायमंड और पर्ल चोकर पहना साथ ही बालों में रेड रोज और बिंदी ने उनकी ख़ूबसूरती को और बढ़ा दिया था. लेकिन इन सबके बीच सबसे ख़ास थी सगाई की अंगूठी, जो विराट ने उन्हें पहनाई है. ख़बरें हैं कि विराट ने सगाई की अंगूठी तीन महीने तक ढूंढी. वो अनुष्का के लिए कुछ ख़ास करन चाहते थे. विराट ने अनुष्का को जो अंगूठी पहनाई है, उसकी क़ीमत है लगभग एक करोड़ रूपए. ऑस्ट्रिया के एक डिज़ाइनर ने इस रिंग को डिज़ाइन किया था. इसकी क़ीमत के अलावा रिंग की एक ख़ास बात यह है कि हर बार आप इसे किसी भी एंगल से देखें, हर बार इसका डिज़ाइन आपको अलग ही नज़र आएगा.  
एंगेजमेंट की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें विराट-अनुष्का एक-दूसरे को रिंग पहनाने के बाद गले मिलते हैं. सगाई का माहौल इनके गले मिलने और वहां चल रहे गाने के साथ मिलकर रोमांटिक हो गया था.
https://twitter.com/iam_Vkohli/status/940353861058990081
यह भी पढ़ें: ऐसा है विराट-अनुष्का के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड, साथ ही देखें शादी के हर फंक्शन के वीडियोज़ भी 
[amazon_link asins='B06XYM8XNV,B06XYC3WQY,B01FDD2HJ0,B06XYNXSK4' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c6c28c04-df22-11e7-8449-7da6ad71b5a7']        
            Link Copied
            
        
	