- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Fashion Guide: व्हाइट के सा...
Home » Fashion Guide: व्हाइट के सा...
Fashion Guide: व्हाइट के साथ समर में रहें कूल (Wear White: Stay Cooler All Summer)

By Geeta Sharma in Fashion Guide , Fashion
Fashion Guide: व्हाइट के साथ समर में रहें कूल… (Wear White: Stay Cooler All Summer)
शबनम की बूंद में ढली, जब वो अलसुबह निकली, सबने यही कहा, एक हुस्नपरी चांदनी को समेटे, अपने महबूब से मिलने चली… चांद को ओढ़े, कहकशां पर चलके, चला आ रहा है देखा वो एक ताजमहल आज मेरे घर पर… सिमट आया है शबाब उस पर सितारों का, उतर आया है हिजाब जैसे बहारों का… रंग ही रंग हो गया अक्स मेरा, नूर ही नूर हो गया वजूद उसका… धूप-सा खिल गया बदन, काया हो गई जैसे चंदन… इश्क़ कहता हूं जिसे मैं और तुम कहते हो चाहत जिसे, बांध लें आज वही बंधन!
- समर में कूल लुक चाहती हैं, तो व्हाइट के साथ स्टाइलिंग करें.
- चाहे ऑफिस मीटिंग में जाना हो या डिनर पर, चाहे किसी पार्टी को अटेंड करना हो या पिकनिक की शान बनना हो, व्हाइट सबसे परफेक्ट और राइट चॉइस है.
- यह फॉर्मल लुक देने के साथ-साथ लाइट फील कराता है, जैसे- यदि आपको मीटिंग में जाना है, तो आप सिंपल-सी व्हाइट कुर्ती या शर्ट पहन सकती हैं, यह आपको कंफर्टेबल लुक देगी. लेकिन अगर रात में आपको डिनर पर जाना हो, तो वहां भी आप इसी लुक को कैरी कर सकती हैं.
- व्हाइट बहुत ही क्लासी लगता है और हर ओकेज़न पर पहना जा सकता है.
- व्हाइट सूदिंग और लाइट कलर है, इसलिए यह हीट को कम एब्सॉर्ब करता है.
- यह समर में भी आपको देता है सॉफ्ट व कूल लुक.
- यह क्लासी लुक देता है, इसलिए सेफ ऑप्शन है.
- यह हर स्किन टाइप को सूट करता है. अपने वॉर्डरोब में हमेशा व्हाइट कॉटन कुर्तीज़, कॉटन शर्ट, टी-शर्ट्स ज़रूर रखें.
- व्हाइट को आप किसी भी कलर या एक्सेसरीज़ के साथ पेयर कर सकती हैं. इसकी स्टाइलिंग आसान है और यह कलर सबको पसंद भी आता है.
- व्हाइट की सबसे बड़ी ख़ासियत यह भी है कि यह कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता.
- आप व्हाइट के डिफरेंट शेड्स या उसे अलग-अलग फैब्रिक में भी यूज़ कर सकती हैं. चाहें तो इसे अलग कलर्स के साथ भी पेयर करके पहन सकती हैं.
- आप अलग कलर की एक्सेसरीज़ के साथ भी व्हाइट को पेयर करके स्टाइलिंग कर सकती हैं. इससे आपको न्यू लुक मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मॉडर्न दुल्हन के लिए 5 न्यू फैशन टिप्स (5 Ways To Look Stylish At Your Wedding)