एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, श्रद्धा और रोहन पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों एक-दूसरे को काफ़ी समय से जानते हैं. लेकिन उनके बीच प्यार 2018 में शुरू हुआ.
रोहन एक फेमस बॉलीवुड फोटोग्राफर हैं . 33 साल की श्रद्धा के पैरेंट्स काफी समय से उन्हें शादी करने के लिए कह रहे हैं . उन्हें लगता है कि अभी शादी करने की सही उम्र है. पैरेंट्स के कहने पर अब श्रद्धा ने शादी के लिए हां कर दी है. इस बारे में श्रद्धा ने ब्वॉयफ्रेंड रोहन से भी बात की है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो श्रद्धा और रोहन अगले साल तक शादी कर लेंगे. बता दें कि इससे पहले श्रद्धा, फरहान अख्तर को डेट कर रही थीं . श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर को फरहान के साथ उनका रिलेशन बिल्कुल पसंद नहीं था. पैरेंट्स के दबाव के कारण उन्हें फरहान से अलग होना पड़ा. अब फरहान, एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. खबरों की मानें तो दोनों ने सगाई कर ली है और अब शादी की तैयारी में हैं. दोनों अप्रैल या मई में शादी कर सकते हैं. फरहान का दो साल पहले ही पत्नी अधुना से तलाक हुआ है.
ये भी पढ़ेंः इस ऐक्ट्रेस के साथ होगी वरुण की अगली फिल्म (Varun Dhawan Will Work Opposite This Actress In His Next Film)
Link Copied
