Close

9 दिसंबर को घोड़ी चढ़ेंगे ईशांत शर्मा (wedding date finalized)

20-1466414173-ishant-sharma-engagement1 टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ ईशांत शर्मा साल के आख़िर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ईशांत की शादी पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह से हो रही है. इसी साल जून में दोनों की सगाई हुई थी. शादी का मेन फंक्शन दिल्ली में होगा. शादी की डेट 9 दिसंबर डिसाइड की गई है. इसके अलावा शादी की कुछ रस्में वाराणसी में भी होंगी. तो अब हमारे ईशु हमारे नहीं, बल्कि पूरी तरह से मिस प्रतिमा के हो जाएंगे. वैसे साल के अंत में न्यू ईयर पार्टी के अलावा टीम इंडिया को ईशांत की वेडिंग पार्टी भी एंज़ॉय करने को मिलेगी. ishant-sharma-pratima-singh-30-1467284377 लव एट फर्स्ट साइट क्या आप सोच सकते हैं कि लोगों को अपनी घातक गेंदबाज़ी से बोल्ड करनेवाले ईशांत शर्मा ने जब पहली बार प्रतिमा सिंह को देखा, तो उन्हें अपना दिल दे बैठे. हालांकि ये बात प्रतिमा सिंह को बहुत बाद में पता चली. हुआ कुछ ऐसा कि 2013 में ईशांत दिल्ली में चल रहे बास्केटबॉल टूर्नामेंट में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे. वहां उनकी मुलाक़ात मिस प्रतिमा से हुई. फिर क्या था बात बढ़ी और बातों के साल मुलाक़ात का सिलसिला. ईशांत-प्रतिमा की लव स्टोरी का सिलसिला शादी के बंधन तक आ पहुंचा. हम तो यही कहेंगे वेलडन ईशु!      

Share this article