Close

वीकेंड स्पेशल: कड़ाही मशरूम करी (Weekend Special: Kadahi Mushroom Curry)

वीकेंड पर कुछ खास और टेस्टी बनाना चाहते हैं. तो चलिए बनाते हैं-

[caption id="attachment_296100" align="alignnone" width="640"] Photo Source: geekrobocook.com[/caption]

 

सामग्री:

  • 200 ग्राम मशरूम
  • 1 शिमला मिर्च (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
  • 1 टीस्पून साबूत धनिया
  • 2 साबूत लाल मिर्च
  • 2 हरी इलायची
  • दालचीनी का एक टुकड़ा
  • 2 प्याज़ (कटे हुए)
  • 3 टमाटर
  • 2 टीस्पून लहसुन-अदरक का पेस्ट
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • आधा कप दूध
  • 1 कप पानी
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 2 टेबलस्पून बटर

विधि:

  • मशरूम को अच्छी तरह धोकर टुकड़ों में काट लें.
  • पैन में आधा टेबलस्पून तेल गरम करके मशरूम को 3-4 मिनट तक भून लें.
  • पैन के तेल छोड़ने पर शिमला मिर्च और नमक डालकर 1 मिनट तक भून लें.
  • कड़ाही में बचा हुआ तेल गरम करके साबूत धनिया, साबूत लाल मिर्च, दालचीनी और हरी इलायची डालकर भून लें.
  • प्याज़, टमाटर और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
  • आंच बंद कर दें.
  • ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर प्यूरी बना लें.
  • उसी कड़ाही में बटर पिघलाएं.
  • प्याज़-टमाटरवाली प्यूरी, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर 2 मिनट तक भून लें.
  • नमक, मशरूम, शिमला मिर्च और आधा कप पानी डालकर पकाएं.
  • ग्रेवी के गाढ़ा होने पर दूध डालें.
  • 2 मिनट बाद आंच से उतार लें. बटर नान के साथ सर्व करें.

 

Share this article