आर बाल्की की फिल्म घूमर आज यानि 18 अगस्त, 2023 को बिग स्क्रीन पर रिलीज़ हो चुकी हैं. पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की घूमर देखी. फिल्म देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया किया है. जिसमें क्रिकेटर ने फिल्म के बारे अपना रिव्यु दिया है. वीरेंद्र सहवाग के इस वीडियो पर मेघा स्टार अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है.
आर बाल्की द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म घूमर आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टार्रर इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स और जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं. इंडियन कमेंटेटर हर्ष भोगले ने इस फिल्म को देखने के बाद अपना रिव्यु दिया था.
और अब फॉर्मर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपने ओपिनियन शेयर किये हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सहवाग के इस रिव्यु पर दिल से आभार व्यक्त किया है.
अपने इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग कह रहे हैं- मैंने कल घूमर देखी. मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट पर बनी फिल्म देखने का मज़ा आया. इस फिल्म में केवल क्रिकेट ही नहीं है, बल्कि इमोशन्स भी है. इस फिल्म को देखने के बाद आप एक प्लेयर के स्ट्रगल को जानेंगे. विशेष तौर पर तब जब चोट लगने के बाद दोबारा टीम ने वापसी करना एक अलग लेवल का स्ट्रगल है.
क्रिकेटर ने अपने इस वीडियो में ये भी कहा है कि मैं किसी भी स्पिनर का रेस्पेक्ट नहीं करता. लेकिन फिल्म में सैयामी ने जिस तरीके से गेंद को स्पिन किया है वो अमेज़िंग है. खेलते समय मैं कभी अपने कोच की बात नहीं सुनता था, लेकिन जिस तरह से अभिषेक ने एक्टिंग की, उसे देखकर तो आपको अपने कोच की बात माननी ही पड़ेगी.
सहवाग के इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि मुझे ये खेल बहुत अच्छा लगता है. अपनी आँखों में ढेर सारे आंसू ले जाओ. फिल्म देखकर आंसू निकल जाएंगे.