Close

आपका फेवरेट रंग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का राज (What Your Favorite Colour Says About Your Personality)

आपका फेवरेट रंग आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बता देता है. आप किस रंग का आउटफिट ज्यादा पहनती हैं, इससे आपके मूड और पर्सनैलिटी का राज पता चल जाता है. आप भी अपने फेवरेट रंग से जानिए अपनी पर्सनैलिटी का राज.

Favorite Colour

यदि आपका फेवरेट कलर है रेड
यदि आपका फेवरेट कलर रेड है, तो आप को खुद पर भरोसा है और आपका आत्मविश्वास ही आपको सफलता देता है. कॉन्फिडेंट महसूस करने और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नज़र आने के लिए आप अक्सर लाल रंग पहनते हैं और आपको ऐसा करना भी चाहिए. अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिन यानी शादी के मौ़के पर इसीलिए दुल्हन का लाल जोड़ा पहनना पसंद करती है.

Favorite color Red

यदि आपका फेवरेट कलर है यलो
यदि आपका फेवरेट कलर यलो है, तो आप काफी खुशमिज़ाज़ इंसान हैं. यलो आउटफिट आपके साथ-साथ आपके आस-पास के लोगों का मूड भी ख़ुशनुमा बनाए रखता है. हां, यलो कलर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल बहस या झगड़े की वजह बन सकता है इसलिए यलो के साथ किसी पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करें. दोस्तों के साथ पार्टी, पब, लंच आदि के लिए जाते समय यलो कलर का आउटफिट पहनें.

Favorite color Yellow

यदि आपका फेवरेट कलर है पर्पल
यदि आपका फेवरेट कलर पर्पल है, तो काफी पावरफुल पर्सनैलिटी हैं. आप रॉयल और सोफेस्टिकेटेड नज़र आने के लिए पर्पल कलर को बनाएं अपना स्टाइल मंत्र, क्योंकि आप जब पर्पल कलर का आउटफिट पहनती हैं तो लोग ख़ुद ही ये अंदाज़ा लगा लेते हैं कि आप काफ़ी पावरफुल हैं. डिनर, कॉकटेल पार्टी आदि के लिए पर्पल ड्रेस परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: आपका बैग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का ये राज़ (What Your Handbag Says About Your Personality)

Favorite color Purple

यदि आपका फेवरेट कलर है पिंक
यदि आपका फेवरेट कलर पिंक है, तो आप अपने परिवार और दोस्तों में काफी पॉपुलर रहते हैं. पिंक कलर दोस्ती का प्रतीक भी है इसलिए दोस्तों में पॉप्युलर बनने के लिए पिंक कलर को अपने वॉर्डरोब में ख़ास जगह दें. सॉफ्ट व फेमिनिन लुक के लिए पिंक कलर है बेस्ट ऑप्शन इसलिए डेट पर जाते समय पिंक कलर की ड्रेस पहनें.

Favorite color Pink

यदि आपका फेवरेट कलर है ग्रीन
यदि आपका फेवरेट कलर ग्रीन है, तो आप हैं सुपर कूल. हरा रंग प्रकृति का रंग है इसलिए शांति और स्थिरता का प्रतीक भी है. ज़रूरी मीटिंग, गुस्सैल बॉस या सिरफिरे रिश्तेदारों से मिलने जाते समय हरा रंग पहनें, उनसे डील करना आसान हो जाएगा.

Favorite color Green

यदि आपका फेवरेट कलर है ब्लू
यदि आपका फेवरेट कलर ब्लू है, तो आप हमेशा पॉज़िटिव रहने वाले ज़िंदादिल इंसान हैं. यह रंग आपको देता है ज़िंदादिली और पॉज़िटिव एटिट्यूड. किसी को इंप्रेस करने या ख़ास इंटरव्यू देने के लिए जाते समय नेवी ब्लू कलर का आउटफिट पहनें, आप ख़ुद में नई ऊर्जा महसूस करेंगी.

यह भी पढ़ें: 10 संकेत बताते हैं कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, ऐसे बचें ओवर शॉपिंग से (10 Signs You Are Addicted To Online Shopping, How To Stop A Shopping Addiction)

Favorite color Blue

यदि आपका फेवरेट कलर है ऑरेंज
यदि आपका फेवरेट कलर ऑरेंज है, तो आप जहां भी जाते हैं, सबको अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ऑरेंज कलर रेड और यलो से मिलकर बनता है इसलिए इसमें दोनों कलर्स की ख़ूबियां होती हैं. ऑरेंज कलर के आउटफिट आकर्षक और सेक्सी नज़र आते हैं इसलिए ख़ास मौ़के पर ऑरेंज कलर के कपड़े पहनें.

Favorite color Orange

Share this article