खबरों की मानें तो शो के मेकर्स पंक्ति और अहान के बीच एक किसिंग सीन शूट करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन इसकी भनक लगते ही जन्नत की मां भड़क उठी और प्रोड्यूसर से उनकी काफी बहस भी हुई. दरअसल जन्नत अभी 16 साल की हैं और उनकी मां को यह कतई पसंद नहीं है कि इतनी कम उम्र में वो किसिंग सीन्स करें.
हालांकि शो साइन करते समय ही जन्नत की मां ने नो किसिंग क्लॉज डलवाया था. बता दें कि इस सीरियल में न सिर्फ पंक्ति और अहान की लव स्टोरी ही नहीं दिखाई जा रही हैं बल्कि पंक्ति के सिंगर बनने के सपने को पूरा करने में अहान उनकी किस तरह से मदद करते हैं इसे भी बेहद दिलचस्प तरीके से पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: इस शॉर्ट फिल्म से वापसी कर रही हैं धूम गर्ल ईशा देओल
Link Copied
