Link Copied
इस शॉर्ट फिल्म से वापसी कर रही हैं धूम गर्ल ईशा देओल (Esha Deol make her comeback with short film Cakewalk)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) लंबे समय के बाद एक बार फिर से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. साल 2012 में बिज़नेसमैन भरत तखतानी से शादी करने के बाद से ही ईशा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. करीब 7 साल तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद ईशा राम कमल मुखर्जी की निर्देशित शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' (Cakewalk) में शेफ की भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी.
फिल्म धूम से बॉलीवुड में तहलका मचानेवाली धूम गर्ल ईशा देओल को आख़िरी बार साल 2011 में फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में देखा गया था. बता दें कि ईशा ने हाल ही में अपनी मां और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी पर एक किताब लिखी है. इसी किताब के बारे में ईशा से बात करने के दौरान डायरेक्टर को उन्हें अपनी फिल्म में लेने का आइडिया आया.
यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल- इन 5 फिल्मों ने बनाया आमिर को विदेशी बॉक्स ऑफिस का सुपरस्टार !