Close

16 साल की एक्ट्रेस से शो में किसिंग सीन की डिमांड, मां ने जताया ऐतराज़ ! (When 16 years old actress asked for kissing scene her mother got angry)

इन दिनों टीवी सीरियल 'तू आशिकी' (Tu Aashiqui) को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें 16 साल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी, पंक्ति का मुख्य किरदार निभा रही हैं. जबकि अहान का किरदार निभा रहे हैं रित्विक अरोड़ा. इन दोनों की लव स्टोरी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. ऐसे में इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस शो के मेकर्स ने जन्नत यानी पंक्ति के सामने शो में अपने को-स्टार के साथ किसिंग सीन करने की डिमांड रख दी. जैसे ही इस डिमांड के बारे में जन्नत की मां को पता चला, उन्होंने इसपर सख़्त ऐतराज़ जताया. खबरों की मानें तो शो के मेकर्स पंक्ति और अहान के बीच एक किसिंग सीन शूट करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन इसकी भनक लगते ही जन्नत की मां भड़क उठी और प्रोड्यूसर से उनकी काफी बहस भी हुई. दरअसल जन्नत अभी 16 साल की हैं और उनकी मां को यह कतई पसंद नहीं है कि इतनी कम उम्र में वो किसिंग सीन्स करें. हालांकि शो साइन करते समय ही जन्नत की मां ने नो किसिंग क्लॉज डलवाया था. बता दें कि इस सीरियल में न सिर्फ पंक्ति और अहान की लव स्टोरी ही नहीं दिखाई जा रही हैं बल्कि पंक्ति के सिंगर बनने के सपने को पूरा करने में अहान उनकी किस तरह से मदद करते हैं इसे भी बेहद दिलचस्प तरीके से पेश किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: इस शॉर्ट फिल्म से वापसी कर रही हैं धूम गर्ल ईशा देओल

Share this article