बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. करण जौहर की बनाई गई फिल्मों में 'कभी अलविदा ना कहना' भी शामिल है, जो साल 2006 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति ज़िंटा और अभिषेक बच्चन लीड़ रोल में नज़र आए थे. इसी फिल्म को लेकर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के बीच झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के बीच फिल्माया गया इंटीमेट सीन था. बताया जाता है इस सीन को देखकर आदित्य चोपड़ा गुस्से से आग बबूला हो गए थे और करण जौहर से लड़ाई की थी.
'कभी अलविदा ना कहना' में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अपने-अपने पार्टनर्स को धोखा देते हैं. इस फिल्म में शाहरुख और रानी के बीच इंटीमेट सीन को देख आदित्य चोपड़ा खासा नाराज़ हो गए थे. उन्हें यह इंटीमेट सीन पसंद नहीं आया था, लिहाजा इसी बात को लेकर आदित्य और करण के बीच झगड़ा हो गया. इसका खुलासा खुद करण जौहर ने किया है. यह भी पढ़ें: जब अपनी पत्नी गौरी खान को भाभी कहने पर मजबूर हुए शाहरुख खान, एक्टर ने बताई इसकी दिलचस्प वजह (When Shahrukh Khan was Forced to Call his wife Gauri Khan Bhabhi, Actor gave an Interesting Reason)
दरअसल, हाल ही में करण जौहर ने ‘ऑल अबाउट मूवीज’ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने आदित्य़ चोपड़ा के साथ हुए झगड़े को याद किया. फिल्म मेकर ने बताया कि आदित्य को इस बात का डर था कि हो सकता है भारतीय ऑडियंस इस सीक्वेंस को एक्सेप्ट न करे. करण ने बताया कि मैं उस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था और मैं इस बड़े स्थान पर था, जो बर्फ से ढका हुआ था और आदित्य ने मुझे फोन किया.
करण की मानें तो आदित्य ने फोन करके उनसे कहा कि वो पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में सोच रहे हैं और उनके दिमाग में यह बात बार-बार आ रही है कि रानी मुखर्जी और शाहरुख के बीच बोल्ड सीन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा- उन्हें लगता है कि शाहरुख और रानी के बीच इंटीमेट सीन को भारतीय दर्शक स्वीकार नहीं करेंगे, इसलिए इस बारे में सोचना चाहिए और पीछे हट जाना चाहिए.
करण ने आगे बताया कि उन्होंने आदित्य की बात को अस्वीकार करते हुए अपना पक्ष रखा और कहा कि नहीं वो इस सीन को शूट करने जा रहे हैं. करण ने अपनी बात रखते हुए आदित्य से कहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है कि आप एक रिश्ते में हैं और आपके बीच सेक्स न हो? हालांकि करण ने यह माना कि बहुत बाद में जब उन्होंने इसके बारे में सोचा तो महसूस किया कि आदित्य अपनी जगह सही थे. व्यावसायिक तौर पर आदित्य बिल्कुल सही थी. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी ने बताया कैसे पति हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, ससुराल की ज़िम्मेदारियों को लेकर कही ये बात (Kiara Advani Revealed Which Kind of Husband is Sidharth Malhotra, Said this About Responsibility of Her In-Law)
गौरतलब है कि साल 2016 में करण जौहर ने कहा था कि अगर वह बीते समय में जा सकते और किसी एक फिल्म में बदलाव कर सकते तो वो फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' होगी. फिल्म मेकर ने कहा था कि एक फिल्म निर्माता के तौर पर उन्हें इस फिल्म में हुई गलतियों को लेकर पछतावा है, क्योंकि उन्होंने कुछ नया, दिलचस्प और अलग फिल्माने की कोशिश की थी, जो भारतीय दर्शकों को पसंद नहीं आया.