Close

‘पहला मॉनसून मुबारक हो माय चाइल्ड…’ देवों के देव महादेव मोहित रैना अपनी नन्ही परी के साथ एंजॉय कर रहे हैं पहली बारिश, एक्टर ने शेयर की 3 महीने की बेटी की प्यारी तस्वीर… (‘Happy First Monsoon My Child’ Says Mohit Raina As He Shares Cutest Picture Of His Little Princess)

देवों के देव महादेव फेम मोहित रैना ने साल 2022 में अपनी गर्लफ़्रेड अदिति से गुपचुप शादी रचा ली थी और इस साल मार्च में उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया. एक्टर पिता बनने की ये जर्नी काफ़ी एंजॉय कर रहे हैं और हाल ही में मोहित ने अपनी बिटिया कि प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

एक्टर ने इस तस्वीर में बिटिया को गोद में लिया हुआ है और वो उसे निहाआड़ रहे हैं. साथ ही मोहित ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. एक्टर ने लिखा है- पहला मॉनसून मुबारक हो मेरे बच्चे…

हालांकि तस्वीर में बेबी का फेस नहीं दिख रहा, लेकिन ये तेज़ी से वायरल हो रही है और सेलेब्स व फ़ैन्स काफ़ी प्यार लुटा रहे हैं इस पोस्ट पर. मृणाल ठाकुर ने भी कमेंट किया है- ओएमजी मुबारक हो… एक ने लिखा है- महादेव इसे दीर्घायु रखें और यह भी सलाह दी है कि इसका नाम स्कन्ध रखें… वहीं कई लोग मोहित को कह रहे हैं कि आपको देख साक्षात भगवान शिव की याद आ जाती है.

बता दें कि एक्टर कि काफ़ी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. टीवी में उन्होंने देवों के देव के अलावा सम्राट अशोक, बंदिनी आदि में काम किया है, वहीं वो बॉलीवुड और वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और शिद्दत में वो दिख चुके हैं, इसके अलावा वेब सीरीज़ में भी उन्होंने काफ़ी बेहतरीन काम किया है.

Share this article