Close

जब एक अश्लील एमएमएस के चलते मोना सिंह की ज़िंदगी में आया था भूचाल, झेल चुकी हैं रिश्ता टूटने का दर्द (When an Obscene MMS Ruined Life of Mona Singh, She Endured Pain of Relationship Breakdown)

टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मोना सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस को कई टीवी सीरियल्स, रियलिटी शोज़, वेब सीरीज़ और फिल्मों में देखा जा चुका है. 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी का किरदार निभाने के बाद मोना घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं और लोग उन्हें उनके असली नाम के बजाय उनके किरदार के नाम से ही जानने लगे थे. बेशक, मोना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में तो रहती ही हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक बार तो एक अश्लील एमएमएस के चलते उनकी लाइफ में भूचाल आ गया था, फिर उन्हें दो बार रिश्ता टूटने का दर्द भी झेलना पड़ा.

दरअसल, 2013 में कथित तौर पर मोना सिंह का एक अश्लील एमएमएस लीक हुआ था, जिसमें एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में नज़र आ रही थी. उस एमएमएस को लेकर मचे बवाल पर सफाई देते हुए मोना सिंह ने कहा था कि उस क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और एमएमएस में नज़र आ रही महिला वो नहीं, बल्कि कोई और है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस में केस भी दर्ज कराया था, मोना की मानें तो किसी का चेहरा किसी के शरीर से जोड़ कर वीडियो बनाया गया था. यह भी पढ़ें: ‘स्ट्रगल के दिनों में मुझे हुए बहुत बुरे एक्सपीरियंस’, अपने शुरुआती दौर को आज भी नहीं भूली हैं मोना सिंह (‘I had very bad experiences during the days of struggle’, Mona Singh has not forgotten her initial phase even today)

चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में जन्मीं मोना सिंह के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे, लेकिन मोना का रुझान एक्टिंग की तरफ ज्यादा था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से किया था. इस शो में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

अपने पहले हिट शो के बाद उन्होंने ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘प्यार हो जाने दो’ और ‘कवच’ जैसे सीरियल्स में काम किया. वो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीज़न वन की विनर रह चुकी हैं और 10 से ज्यादा रियलिटी शोज़ का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

टीवी पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के बाद मोना सिंह ने फिल्म '3 इडियट्स' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की बड़ी बहन का किरदार निभाया था. इसके साथ ही उन्हें आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में उनकी मां के किरदार में देखा जा चुका है, इतना ही नहीं वो कई वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं.

मोना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो टीवी एक्टर करण ओबेरॉय और बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विद्युत जामवाल के साथ उनका रिलेशनशिप लंबे समय तक चला. कहा तो यह भी जाता है कि दोनों सगाई और शादी करने का प्लान कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: इस वजह से ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ को मोना सिंह ने कह दिया था अलविदा, खुद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Due to This Reason, Mona Singh said Goodbye to ‘Jassi Jaisi Koi Nahin’, Actress Herself Made Shocking Revelation)

गौरतलब है रिश्ता टूटने का दर्द झेलने के बाद मोना सिंह की लाइफ में इंवेस्टमेंट बैंकर श्याम राजगोपालन की एंट्री हुई और एक्ट्रेस ने कुछ समय की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला कर लिया. मोना ने 27 दिसंबर 2019 को शादी कर ली थी और वो अक्सर अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article