Close

विराट कोहली के साथ अनुष्का ने कुछ ऐसे बिताया साल;लाजवाब पलों का बनाया वीडियो (When Anushka Sharma and Virat Kohli spent’priceless’ moment With their Special Friends)

Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली हाल ही में बेटी के पिता बने हैं। साल 2020 कोरोना महामारी के कारण पूरी तरह से बंद रहा लेकिन विराट और अनुष्का के लिए ये एक साल काफी खास रहा. क्यूंकि लॉकडाउन की वजह से दोनों ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और उसकी यादें अनुष्का ने अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर की हैं. अनुष्का शर्मा ने पिछले साल विराट के साथ बिताये पलों को एक वीडियो के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ कुछ स्पेशल मेहमानों के साथ भी छुट्टियां बिता रही हैं.

Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वीडियो को पोस्ट करने के साथ अनुष्का शर्मा ने लिखा ,'पिछले साल के कुछ खास बेहतरीन पल। 'अनुष्का शर्मा एक एनिमल लवर हैं. डॉग्स के प्रति अनुष्का शर्मा का खास लगाव है। डॉग्स के साथ अनुष्का शर्मा अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं अनुष्का एनिमल्स के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए अक्सर आवाज उठती रहती हैं. यहाँ तक की अनुष्का शर्मा ने वेब सीरीज पाताल लोक में भी पाने एनिमल लव दिखाया'था. अनुष्का इस वेब सीरीज की प्रोड्यूसर थीं.

Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka Sharma and Virat Kohli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

जानवरों के प्रति अनुष्का शर्मा के लगाव को देखते हुए विराट कोहली ने भी उनसे प्रभावित होकर मुंबई में दो एनिमल शेल्टर खोला है और जब भी अनुष्का और विराट को समय मिलता है दोनों अपने फुर्सत के पल यहीं बिताते हैं.वीडियो में भी दोनों डॉग्स के साथ ही अपना समय बिता रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल विराट कोहली आईपीएल में व्यस्त हैं और अनुष्का शर्मा उन्हें मिस कर रही हैं. इसलिए उन्होंने इन यादों को शेयर किया है.

Share this article