Close

जब इस गलती के चलते अनुष्का शर्मा की हुई थी किरकिरी, लोगों ने जमकर किया था ट्रोल (When Anushka Sharma was in Trouble due to This Mistake, People Trolled Her Fiercely)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के सितारे अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों-करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन कई बार ज़रा सी चूक के चलते भी सिर-आंखों पर बिठाने वाले फैन्स ही अपने फेवरेट सितारों की किरकिरी करने लगते हैं. जी हां, बॉलीवुड स्टार्स को कई बार उनकी गलतियों के लिए चलते ट्रोल होना पड़ता है. एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा से जुड़ा है. जब साल 2015 में एक छोटी सी गलती के चलते अनुष्का शर्मा की खूब किरकिरी हुई थी और लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भारत के 'मिसाइल मैन' और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद अनुष्का ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी, लेकिन श्रद्धांजलि देने के दौरान उनसे एक ऐसी गलती हो गई, जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा था. अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एजीपी अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की जगह एबीजे अब्दुल कलाम (ABJ Abdul Kalam) लिख दिया था. यह भी पढ़ें: लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिए गए थे ये स्टार्स, अनुष्का को इस वजह से फिल्मों में नहीं लेना चाहते थे डायरेक्टर (These stars Were Rejected Because Of Their Looks, Directors Didn’t Want To Cast Anushka In Films Because Of This)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट में गलत नाम लिखा था. गलत नाम लिखने के चलते अनुष्का देखते ही देखते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और उनकी इस गलती के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. हैरत की बात तो यह है कि उन्होंने ऐसी गलती एक बार नहीं, बल्कि दो बार की थी. जैसे ही उन्हें अपनी पहली गलती का एहसास हुआ, उन्होंने फौरन दूसरा पोस्ट लिखा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब एक्ट्रेस ने दूसरा पोस्ट लिखा तो उसमें भी उन्होंने अब्दुल कलाम साहब का नाम गलत ही लिख दिया, जिसके बाद फिर उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट को डिलीट किया और बाद में तीसरा ट्वीट किया. आखिरकार तीसरी बार ट्वीट में अनुष्का ने बिना किसी गलती के अब्दुल कलाम का सही नाम लिखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि एक नहीं, बल्कि दो बार गलती करने के चलते अनुष्का शर्मा की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई थी. एक्ट्रेस की इस गलती के लिए ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. हालांकि दो बार गलती होने के बाद आखिरकार तीसरी बार जाकर सबकुछ ठीक हो गया था. यह भी पढ़ें: छोटे बजट की फिल्मों से शुरुआत करने वाली ये अभिनेत्रियां बन चुकी हैं बड़ा नाम (These Actresses Who Started With Small Budget Films Have Become Big Names)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो लंबे अंतराल के बाद अनुष्का शर्मा पर्दे पर एक बार फिर से वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अनुष्का फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में भारतीय महिला क्रिकेटर टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी की भूमिका में नज़र आएंगी.

Share this article