बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेसेस में हंसिका मोटवानी एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो बचपन से ही इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन दिनों हंसिका अपने मंगेतर सोहेल कथुरिया के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. यहां सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि हंसिका जिनके साथ सात फेरे लेने वाली हैं, उनकी पहली शादी में वो शामिल हो चुकी हैं. जी हां, हंसिका की भले ही यह पहली शादी हो, लेकिन उनके होने वाले पति दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. इससे पहले वो रिंकी बजाज नाम की लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. आइए जानते हैं एक्ट्रेस की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में हंसिका मोटवानी के होने वाले पति सोहेल कथुरिया ने पहली शादी की थी. सोहेल और रिंकी की शादी के फंक्शन वाले वीडियोज़ में हंसिका कई जगहों पर नज़र आई थीं. हालांकि दोनों की शादी खत्म हो चुकी है और अब सोहेल हंसिका के साथ सात फेरे लेने को तैयार हैं. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक, फिल्मों में सफलता मिलते ही इन स्टारकिड्स ने खरीदा अपना आशियाना (From Janhvi Kapoor to Alia Bhatt, These Star Kids bought Their Home After Getting Success in Films)
आपको बता दें कि सोहेल मुंबई बेस्ड एक बिज़नेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल गार्मेंट्स का बिज़नेस है. हंसिका को उन्होंने बहुत ही रोमांटिक अंदाज़ में शादी के लिए प्रपोज़ किया था. बताया जाता है कि सोहेल ने आइफिल टावर के सामने हंसिका से अपने प्यार का इज़हार किया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं कहा जा रहा है कि दोनों राजस्थान के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं.
अगर हंसिका फिल्म इंडस्ट्री में आई हैं तो इसका क्रेडिट काफी हद तक हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस जूही चावला को जाता है. दरअसल, हंसिका के पिता प्रदीप मोटवानी एक बिज़नेसमैन हैं, जबकि उनकी मां मीरा एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. बताया जाता है कि एक दिन उनकी मां के क्लिनिक पर जूही चावला आई थीं और उन्होंने हंसिका को देखने के बाद उन्हें एक्टिंग करने का सुझाव दिया था.
जूही चावला की बात उनकी मां ने मान ली और अपनी बेटी को एक्टिंग के लिए प्रेरित किया. हंसिका को टीवी इंडस्ट्री में पहचान 'शाका लाका बूम-बूम' से मिली थी. इसके अलावा उन्हें उस दौरान कई टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में देखा गया. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाली हंसिका साउथ में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'डेसामृदुल' से साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का ड्यूपलेक्स, आलीशान घर में है ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल (Janhvi Kapoor Bought A Duplex Of 65 Crores, The Luxurious House Has Open Garden And Swimming Pool)
गौरतलब है कि बचपन से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हंसिका मोटवानी विवादों में भी घिर चुकी हैं. एक बार हंसिका उस वक्त विवादौं में आई थीं, जब उनकी मां मोना पर बेटी को जवान करने का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा था. इसके अलावा एक बार फिर से हंसिका उस वक्त सुर्खियों में आईं, जब कथित तौर पर उनका एक एमएमएस लीक हुआ था. हालांकि हंसिका ने कहा था कि वीडियो में वो नहीं, बल्कि कोई और महिला है.