https://www.instagram.com/p/BzHW-6QB6-l/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
https://www.instagram.com/p/BzHRO5WBdFe/
https://www.instagram.com/p/BzGjXbtF2ju/
आपको याद दिला दें कि जब हिना ने कसौटी ज़िंदगी की 2 को अलविदा कहा था तो पार्थ सामथन ने हिना ख़ान के लिए एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा कि हालांकि हमें घुलने-मिलने में थोड़ा वक़्त लगा, लेकिन अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे तुमसे बहुत कुछ सीखने को मिला. तुम्हारे साथ हर सीन शूट करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा (जितना तुमने मुझसे सीखा, उससे कहीं ज़्यादा) , मैं तुम्हें बेहतर भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. एरिका ने भी हिना के लिए प्यारा सा नोट शेयर करते हुए लिखा था मैं जानती हूं कि हमेशा की तरह मैं फिर लेट हूं. लेकिन ये हमारे लिए फेयरवेल नहीं है. हम तुम्हें तुम्हारे करियर और आगे के भविष्य के लिए ख़ूब सारी शुभकामनाएं देते हैं. हमारी शुभकामनाएं और सहयोग हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा. मुझे दुख है कि शूटिंग के कुछ बचे हुए दिनों में ही हम एक-दूसरे के करीब आए. हमारी गाइड व सपोर्ट बनने के लिए थैंक्यू. तुम्हारे वापस आने के बाद मस्ती के लिए हम फिर मिलेंगे. इन पिक्स को देखकर लगता है कि एरिका की ख्वाहिश पूरी हो गई.
ये भी पढ़ेंः Happy Birthday करिश्मा कपूरः इस वजह से टूटी थी करिश्मा और अभिषेक बच्चन की सगाई (Birthday Special: Why Did Abhishek Bachchan And Karisma Kapoor Split?)
Link Copied
