Close

सारा अली खान के नमस्ते स्टाइल का इब्राहिम अली खान और कार्तिक आर्यन ने उड़ाया मज़ाक, देखें मज़ेदार वीडियो (When Ibrahim Ali Khan And Kartik Aaryan Made Fun Of Sara Ali Khan’s Namaste Style, Watch Funny Video)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की नई नवेली, खूबसूरत और काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के बीच की कैमिस्ट्री लोगों को काफी ज़्यादा पसंद है. फिल्म 'लव आज कर 2' में स्क्रीन पर इनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर की ख़बरें भी सुर्खियों का बाज़ार काफी गर्म कर रहा था, लेकिन कुछ ही समय के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप की ख़बरों ने फैंस का दिल तोड़ने का काम किया. ऐसे में अब सारा और कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

Kartik Aaryan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर जो सारा आलि खान (Sara Ali Khan) का वीडियो वायरल हो रहा है, वो किसी फंग्शन का लग रहा है, जहां सारा के भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी मौजूद हैं. वीडियो में दिख रहा है, कि सारा खूबसूरत सा व्हाइट कलर का ड्रेस पहनी हैं और सामने बैठे सभी को हाथ जोड़कर नमस्ते करती हैं. ऐसे में वहां बैठे कार्तिक और इब्राहिम, जो कि सारा को चीयर कर रहे होते हैं, उन्हें सारा के नमस्ते करने पर हंसी आती है और वो एक्ट्रेस की नकल करते नज़र आ रहे हैं. आप भी देखें ये मज़ेदार वीडियो. ये भी पढ़ें : OMG! हूबहू दिव्या भारती जैसी दिखती है ये लड़की, जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू (OMG! This Girl Looks Exactly Like Divya Bharti, May Soon Debut In Bollywood)

https://www.instagram.com/p/CRzO-3lFe85/

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सारतीकियन्स 12 (Sartikians12) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में इब्राहिम और कार्तिक के बीच का बॉन्ड काफी कमाल का लग रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो. सोशल साइट्स पर ये वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. ये भी पढ़ें : पिंक लहंगा चोली में सारा अली खान ने ढाया कहर, गॉर्जियस लुक ने फैंस को बनाया क्रेजी (Sara Ali Khan Wreaked Havoc In Pink Lehenga Choli, Gorgeous Look Made Fans Crazy)

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इस वीडियो पर कार्तिक और सारा के कुछ फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, कि वो इनकी जोड़ी को बहुत मिस कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि साजिद नाडियाजवाला इन दोनों को लेकर फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ये भी पढ़ें : दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही भूणष कुमार (Bhushan Kumar) द्वारा निर्मित और आनंद एल राय (Aanand L. Rai) द्वारा निर्मित फिल्म 'अतरंगी' में धनुष और अक्षय कुमार के साथ नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा खबरों की मानें तो विक्की कौशल के साथ फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में भी नज़र आने वाली हैं. ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)

Kartik Aaryan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'धमाका' को लेकर खबरों में हैं, जिसका निर्देशन राम माधवनी ने किया है. इस फिल्म में आप कार्तिक आर्यन को एक जर्नलिस्ट के रुप में देखेंगे. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को रिलीज किये जाने की ख़बर है. इसके अलावा 'भूलभुलैया 2' जैसी फिल्मों में भी कार्तिक नज़र आने वाले हैं. 

Share this article