Close

जब कंगना रनौत के सिर चढ़ा था इस शादीशुदा एक्टर से प्यार का जुनून, नशे की हालत में दे डाली थी ये धमकी (When Kangana Ranaut Was in Love With This Married Actor, She Gave This Threat While Drunk)

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन और मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. कंगना अपने बेबाक बयानों को लेकर जितनी चर्चा में रहती हैं, उतनी ही ज्यादा वो अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रही हैं. आदित्य पंचोली के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में अधिकांश लोग जानते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था, जब वो बॉलीवुड के मशहूर शादीशुदा एक्टर के प्यार में गिरफ्तार हो गईं. उनके सिर पर इश्क का ऐसा जुनून सवार हुआ था कि उन्होंने नशे की हालत में उस एक्टर को धमकी तक दे डाली थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

हम बॉलीवुड के जिस शादीशुदा एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं. जी हां, कहा जाता है कि फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया करते थे. यह भी पढ़ें: ‘देश के पिता नहीं देश के लाल होते हैं’: गांधी जयंती पर कंगना रनौत की पोस्ट से फिर मचा बवाल, विवादों में घिरीं एक्ट्रेस (‘Desh ke pita nahin, Lal hote hain”: Kangana Ranaut’s latest post sparks controversy)

खबरों के मुताबिक, अजय देवगन और कंगना रनौत एक-दूसरे को कैजुअली डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों के अफेयर की खबरें उस वक्त एकाएक सुर्खियों में आ गईं, जब अजय देवगन अपनी फिल्मों में कंगना को कास्ट करने के लिए मेकर्स पर दबाव बनाने लगे. कहा जाता है कि अजय के दबाव डालने की वजह से ही कंगना को 'रास्कल' और 'तेज' जैसी फिल्मों में अजय के साथ कास्ट किया गया था.

अजय देवगन और कंगना रनौत के अफेयर की खबरें इतनी तेजी से फैलीं कि वो एक्टर की पत्नी काजोल के कानों तक जा पहुंचीं. ऐसे में काजोल ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया और उन्होंने अजय को साफ लफ्जों में कह दिया कि अगर वो कंगना के साथ काम करेंगे तो वो उन्हें छोड़ देंगी और बच्चों को भी अपने साथ ले जाएंगी. पत्नी काजोल की धमकी के बाद अजय ने फैमिली को चुनते हुए कंगना से दूरी बनानी शुरु कर दी.  

फिल्म मैगजीन स्टारडस्ट की मानें तो कंगना रनौत एक्टर के प्यार में पागल सी हो गई थीं और वो हर हाल में उनका साथ चाहती थीं. एक बार तो एक्ट्रेस ने हद ही कर दी. बताया जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के बाद जब अजय रात को होटल में अपने कमरे में चले गए तो वहां कंगना भी पहुंच गईं. कंगना नशे में धुत्त थीं और उन्हें इस हालत में देखकर जब अजय ने जाने के लिए कहा तो एक्ट्रेस उन्हें धमकी देने पर उतर आईं. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

बताया जाता है कि उस रात नशे में धुत्त कंगना ने अजय को धमकी देते हुए कहा कि अगर एक्टर ने दोनों के रिश्ते के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा तो वो अपने हाथ की नस काट लेंगी. एक्ट्रेस की इस धमकी के बाद अजय ने किसी तरह से हालात को संभाला और वक्त के साथ-साथ दोनों का यह रिश्ता खत्म हो गया, फिर कभी दोनों ने एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया और उनके रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए.

Share this article