Close

जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर लगे थे मीटू के आरोप, 4 रातों तक आंखों से उड़ गई थी नींद (When Late Actor Sushant Singh Rajput was Accused of Me Too, He Lost Sleep For 4 Nights)

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैन्स को उनकी कमी अक्सर खलती रहती है. इसके साथ ही सुशांत के फैन्स को उस दिन का इंतज़ार है जब दिवंगत अभिनेता को इंसाफ मिलेगा. हालांकि जब सुशांत अपनी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' कर रहे थे, उस दौरान उन पर मीटू के आरोप लगे थे, जिसके बाद एक्टर काफी टूट गए थे. उन आरोपों से एक्टर इस कदर प्रभावित हुए थे कि करीब चार रातों तक उनकी आंखों से नींद उड़ गई थी. आइए जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा यह किस्सा...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक वक्त मीटू की आग दुनिया भर में फैली थी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत भी बुरी तरह से झुलसे थे. एक्टर अपने ऊपर लगे आरोपों की वजह के अंदर से टूट गए थे और दबाव महसूस करने लगे थे. यहां हैरत की बात तो यह कि इन आरोपों से सिर्फ सुशांत ही परेशान नहीं थे, बल्कि जिस एक्ट्रेस की वजह से उन पर आरोप लगे थे, वो भी परेशान हुई थीं. यह भी पढ़ें: पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड के प्यार में दीवाने हुए ये सितारे, किसी ने रचाई शादी तो किसी को पंसद आया लिव-इन में रहना (These Stars Left Their Wives and Fell in Love with Their Girlfriends, Some Got Married and Some Liked Living in Live-in)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो जिस वक्त सुशांत पर मीटू के आरोप वाली खबरें सामने आई थीं, उस वक्त एक्टर अपनी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में उनके अपोज़िट संजना सांघी नज़र आई थीं. साल 2018 में ऐसी खबरें हेडलाइन्स बन गई थीं कि फिल्म के सेट पर सुशांत ने संजना को हैरेस किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के डायरेक्टर कुशाल झावेरी ने कहा था कि उन्होंने सबसे परेशान सुशांत को तब देखा था, जब अक्टूबर 2018 में उन पर मीटू के आरोप लगे थे. उन्होंने कहा कि उस दौरान हमने संजना सांघी से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन अमेरिका में होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कुशाल झावेरी ने कहा था कि मुझे याद है कि मीटू के आरोपों के चलते सुशांत करीब चार रातों तक सो नहीं पाए थे और उनकी आंखों से नींद उड़ गई थी. इसके बाद जब पांचवें दिन संजना ने उन पर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया, तब जाकर सुशांत ने राहत की सांस ली और उन्हें तब ऐसा लगा था कि उन्होंने कोई बड़ी जंग जीत ली है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी बताया था कि उन आरोपों के चलते सुशांत डिप्रेशन में चले गए थे, क्योंकि मीटू के आरोप लगने के बाद वो काफी दवाब में थे. रिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीटू मूवमेंट के दौरान अपने ऊपर लगे गलत आरोपों से सुशांत काफी परेशान थे. यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा की इनकम है करोड़ों में, जबकि राघव चड्ढा हैं लाखों की संपत्ति के मालिक, जानें कितनी है दोनों की नेटवर्थ (Know Net worth of Parineeti Chopra and Raghav Chadha)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि संजना सांघी ने फिल्म रिलीज़ के दौरान सुशांत पर लगे आरोपों को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और सुशांत इन खबरों से काफी परेशान हुए थे. हालांकि संजना ने साल 2018 में ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए सुशांत पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि सेट पर उनके साथ हैरेसमेंट जैसी कोई घटना हुई ही नहीं थी.

Share this article