Close

जब रिया सेन से सरेआम खोल दी अपने को-स्टार की पैंट, उनकी इस हरकत से एक्टर का हुआ था ऐसा हाल (When Riya Sen Publicly Opened Her Co-Star’s Pant, Actor Was in Such a Condition)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन सेलिब्रिटी फैमिली से आती हैं, जिनकी नानी सुचित्रा सेन हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा अदाकारा रह चुकी हैं, उनकी मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस रही हैं. रिया का नाम इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार है जो अपने बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वैसे तो रिया ने साल 1991 में फिल्म 'विषकन्या' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2001 में उन्होंने फिल्म 'स्टाइल' से हीरोइन के तौर पर अपना डेब्यू किया था. फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्सीज़ के लिए मशहूर रिया सेन ने एक बार सरेआम अपने को-स्टार की पैंट खोल दी थी, उनकी इस हरकत से एक्टर शर्म से पानी-पानी हो गया था. आइए जानते यह पूरा वाकया…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं रिया सेन का करियर काफी विवादों से भरा रहा है, उन्हीं में से एक किस्सा फिल्म 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' की शूटिंग से जुड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के इंटीमेट सीन की शूटिंग की जा रही थी और तभी एक्ट्रेस ने सरेआम अपने को-स्टार की पैंट खोल दी थी. यह भी पढ़ें: ‘पठान’ शाहरुख खान की दूसरी पत्नी बनना चाहती हैं उर्फी जावेद, जताई शादी करने की ख्वाहिश (Uorfi Javed Wants to Become Second Wife of ‘Pathan’ Shah Rukh Khan, Expressed Her Desire to get Married)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया ने अचानक ही सेट पर अपने को-स्टार निशांत मलकानी की पैंट खोल दी थी, जिसके बाद एक्टर का यह उप्स मूमेंट कैमरे में कैद हो गया. एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि रिया की इस हरकत से वो सबके सामने शर्मसार हो गए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले रिया सेन अपने एमएमएस लीक होने को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. साल 2008 की इस घटना के चलते उनके करियर पर भी ब्रेक सा लग गया. रिया सेन का यह एमएमएस उस वक्त लीक हुआ था, जिस वक्त वो अस्मित पटेल को डेट कर रही थीं. हालांकि इस एसएमएस लीक के पीछे एक्टर का ही हाथ बताया जाता है, लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. अस्मित के अलावा रिया का नाम श्रीसंत, जॉन अब्राहम और सलमान रुश्दी जैसी हस्तियों से भी जुड़ चुका है. यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर जब रोने लगी थीं करीना कपूर, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (When Kareena Kapoor Started Crying after Falling at The Feet of Amitabh Bachchan, This Story is Very Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि 'स्टाइल' फिल्म से हीरोइन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली रिया सेन को 'हिंगलिश', 'झंकार बीट्स', 'शादी नंबर 1' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. जब रिया सोलह साल की थीं, तब उन्होंने फाल्गुनी पाठक के म्यूज़िक वीडियो 'याद पिया की आने लगी' में काम किया था, जिसके बाद उन्हें मॉडल के तौर पर पहचाना गया था. इसके बाद उन्हें कई म्यूज़िक वीडियो, विज्ञापनों, फैशन शो और मैगज़ीन कवर्स पर देखा जाने लगा.

Share this article