बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान की लाखों फीमेल फैन्स हैं, उनके लिए फैन्स की दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. भले ही लाखों फीमेल फैन्स किंग खान की दीवानी हैं, लेकिन किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान के दीवाने हैं. उन्होंने गौरी खान से प्यार किया और उन्हीं के साथ शादी करके सात जन्मों के बंधन में बंधे, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए उस वजह का खुलासा किया, जिसके चलते उन्हें अपनी ही पत्नी गौरी खान को भाभी कहकर बुलाना पड़ा. आइए जानते हैं यह दिलचस्प वाकया...
दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि एक बार जब वो अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे तो कुछ गुंडों के साथ उनका झगड़ा हो गया, जिसके बाद बात इस कदर बढ़ गई कि गुड़ों ने उनकी पिटाई कर दी. उस घटना के बाद से जब भी वो दिल्ली में गौरी के साथ घूमते हैं तो किसी के पूछे जाने पर वो उन्हें अपनी भाभी बताते हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान के साथ ‘जवान’ में काम करने से अल्लू अर्जुन का इंकार, वहीं बिग बॉस 16 विनर MC Stan करेंगे जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू…! (Allu Arjun Refuses To Work In Shah Rukh Khan’s ‘Jawan’, While Bigg Boss 16 Winner MC Stan Will Make His Bollywood Debut With Shahrukh’s Jawan…!)
दरअसल, एक अवॉर्ड शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने स्टेज पर शाहरुख खान से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी किसी लड़की का दिल तोड़ा है, कभी किसी लड़की को निहारा है और क्या कभी वो किसी लड़की के साथ घूमें हैं. कपिल के इस सवाल को सुनने के बाद किंग खान ने जो जवाब दिया उसे सनुकर हर कोई हैरान रह गया और हंसने पर मजबूर हो गया.
लड़कियों को ताड़ने और डेट करने वाले सवाल पर शाहरुख खान ने कहा कि यह तो हमारा हक है. पैदा होते ही दिल्लावालों का यह हक होता है. एक्टर ने कहा कि उनके साथ एक-दो चीजें ऐसी हुईं, जिसके बाद उन्होंने ऐसा करना कम कर दिया. एक्टर ने कहा कि एक बार वो ग्रीन पार्क में थे और उस दौरान उन्होंने नई-नई गर्लफ्रेंड बनाई थी. उनका कहना था वो गर्लफ्रेंड तो नहीं थी, बस उनके साथ घूम रही थी.
शाहरुख खान ने आगे बताया कि वो जब अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ जा रहे थे तो उन्हें कुछ गुंडे टाइप लड़के मिल गए और उन्होंने उन्हें रोक लिया. एक्टर की मानें को अंग्रेजी मीडियम का होने के चलते उन्होंने स्टाइल में अंग्रेजी में कहा कि वो उनकी गर्लफ्रेंड है. ऐसे में उन गुंडे टाइप लड़को ने कहा कि वो तेरी गर्लफ्रेंड नहीं भाभी है.
उन लड़कों की बात सुनकर शाहरुख ने कहा कि नहीं वो उनकी गर्लफ्रेंड है, जिसके बाद उनमें से दो लड़कों ने उनके साथ हाथापाई शुरु कर दी. एक ने तो कुल्हड़ से एक्टर को मार दिया, जिसके बाद एक्टर इतने घबरा गए कि वो अब पत्नी के साथ भी दिल्ली में निकलते हैं और कोई पूछता है कि ये कौन है तो वो कहते हैं कि ये उनकी भाभी हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने क्यों रखी हैं फीमेल बॉडीगार्ड्स, वजह जानकर एक बार फिर किंग खान पर दिल हार बैठेंगे आप (Shah Rukh Khan Has Hired Female Bodyguards, The Reason Will Win Your Hearts)
बहरहाल, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'लॉयन', 'जवान', 'डंकी' और 'सारे जहां से अच्छा' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. हाल ही में उनकी फिल्म 'पठान' रिलीज़ हुई थी, जो काफी विवादों में घिरी, लेकिन रिलीज़ होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, फिल्म में उनके अपोज़िट दीपिका पादुकोण नज़र आई थीं.