'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' फेम तुनिषा शर्मा की मौत मामले में जब उनके को-स्टार शीजान खान को जेल हुई थी, तब उनकी पूरी फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. जेल में करीब 70 दिन बिताने के बाद शीजान ज़मानत पर जेल से रिहा हो गए, लेकिन आज भी जब उनके परिवार वाले उस मुश्किल दौर को याद करते हैं तो इमोशनल हो जाते हैं. मुश्किल हालात में अपने भाई के साथ मज़बूती से खड़ी रहने वाली फलक नाज इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नज़र आ रही हैं. शो में तुनिषा डेथ केस में भाई के जेल जाने और उस मुश्किल हालात को याद कर टीवी एक्ट्रेस व शीजान की बहन फलक नाज काफी इमोशनल हो गईं.
आपको बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' को शुरु हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं और 3 कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो चुके हैं. इस शो में मंगलवार के एपिसोड में फलक नाज और पूजा भट्ट को बात करते हुए देखा गया. इस बातचीत के दौरान फलक पूजा से अपने भाई शीजान के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. यह भी पढ़ें: बहन शफक नाज़ की सगाई की तैयारियों में जुटे शीजान खान, तुनिषा शर्मा केस में जेल से रिहा होने के बाद घर में आई खुशियां (Sheezan Khan is Preparing For Engagement of Sister Shafaq Naaz, Happiness came After Actor Released in Tunisha Sharma Case)
फलक ने पूजा भट्ट को बताया कि जब उनका भाई जेल में था तो उनकी फैमिली के लिए वो कितना मुश्किल समय था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि तुनिषा की मौत के बाद अब उन्हें किसी से अटैच होने में काफी डर लगता है. फलक ने कहा कि अगर मैं अपनी फैमिली के लिए खड़ी नहीं होती तो कौन मेरे भाई और मेरी मां के लिए खड़ा होता?
इमोशनल होते हुए फलक ने कहा कि अगर आप अपनी फैमिली के लिए वफादार नहीं हो तो आप किसी के लिए भी वफादार नहीं हो सकते हैं. वो जो मुश्किल दौर था, उसे शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है. मेरा छोटा भाई शब्बी, शीजान को दिन रात याद करता था और हम उसे यह बता नहीं पा रहे थे कि आखिर शीजान कब आएगा? हम उसे शीजान से मिलाने के लिए जेल लेकर गए, जहां उसे देखकर शब्बी लगातार रो रहा था और पूछ रहा था कि आप कब वापस आएंगे? इतना कहते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.
आगे फलक ने बताया कि मैंने उस मुश्किल हालात में कैसे संभाला है, मैं ही जानती हूं. उस वाकये के बाद से हम किसी के साथ अटैचमेंट से डरते हैं, घबराते हैं. हम इतना घबरा गए हैं कि अब हम किसी को डॉक्टर भी सजेस्ट नहीं कर सकते. एक्ट्रेस ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं बीता, जब मैं मुझे तकलीफ नहीं हुई और उस मुश्किल दौर को याद कर मुझे दर्द न हुआ हो. फलक की बातें सुनने के बाद पूजा भट्ट उन्हें शांत कराती हैं और बहादुरी से सब हैंडल करने के लिए वो उनकी तारीफ भी करती हैं. यह भी पढ़ें: शीज़ान खान ने दिवंगत गर्लफ्रेंड तुनीषा शर्मा के लिए लिखी दिल को छू लेनेवाली कविता, लिखा, ‘दिल अचानक से है भारी आँखें भर आई हैं’ (Sheezan Khan pens heartfelt poem remembering Tunisha Sharma, Writes- ‘Dil achanak se hai bhari, aankhen bhar aai hain’)
आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में 25 दिसंबर को शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल, एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, फिर करीब 70 दिन बाद उन्हें जमानत मिली थी.