Close

पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान जब बुरी तरह से टूट गई थीं श्रद्धा कपूर, परेशान होकर मां से बोलीं- ‘मैं वापस नहीं जाना चाहती…’ (When Shraddha Kapoor Was Badly Broken During The Shooting of Her First Film, She Got Upset and Said to Her Mother – ‘I Don’t Want To Go Back…’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) 'स्त्री 2' (Stree 2) की सक्सेस को काफी एन्जॉय कर रही हैं और उनकी इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्रद्धा बॉलीवुड एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भले ही श्रद्धा कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बताया जाता है कि एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म 'तीन पत्ती' की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से टूट गई थीं और परेशान होकर उन्होंने अपनी मां से कह दिया था कि वो वापस नहीं जाना चाहती हैं.

श्रद्धा कपूर ने एक बार अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि वो काफी परेशान हो गई थीं और अपनी मां से कह दिया था कि वो वापस से सेट पर नहीं जाना चाहती हैं. बता दें कि श्रद्धा ने फिल्म 'तीन पत्ती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लगा था कि वो इस दुनिया को समझ नहीं पा रही हैं. यह भी पढ़ें: अपनी ‘लाइफ की स्त्रियों’ के साथ श्रद्धा कपूर ने सेलिब्रेट किया ‘स्त्री 2’ की सफलता को, रेड कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट नज़र आई एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें (Shraddha Kapoor Celebrates The Success Of Stree 2 With Her ‘Strees In The Life’ )

एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि जब वो अपनी पहली फिल्म के सेट पर गई थीं तो उन्हें अच्छा नहीं लगा था. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे याद है कि दूसरे या तीसरे दिन मैं टूट गई थी. मैंने अपनी मां को कहा था कि मैं वापस नहीं जाना चाहती और मैं इस दुनिया को समझती नहीं. उस दौरान मेरी उम्र 20 या 21 साल थी.'

एक्ट्रेस ने बताया था कि लोग हमेशा अच्छे नहीं होते हैं, क्योंकि अगर आप कोई होते तो आपसे अलग तरीके से बात की जाती, आपसे तरीके से बर्ताव किया जाता. यह सब देखकर मुझे काफी दुख होता था. उन्होंने कहा कि मेरी पहली फिल्म दूसरी फिल्म से बहुत ज्यादा चैलेंजिंग लगी थी.

श्रद्धा की मानें तो पहली फिल्म में काम करने के दौरान उन्हें एहसास हुआ था कि अगर कोई कुछ नहीं जानता है तो ऐसी स्थिति आपको उसके साथ दयालु होना चाहिए, उसकी मदद करनी चाहिए. बता दें कि 'तीन पत्ती' में श्रद्धा ने अपर्णा खन्ना नाम की कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था.

श्रद्धा कपूर ने 'लव का द एंड', 'गोरी तेरे प्यार में', 'एक विलेन', 'हैदर', 'एबीसीडी 2', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'स्त्री', 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. 'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता के बाद फिलहाल श्रद्धा कपूर के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनमें एक्ट्रेस नजर आएंगी. यह भी पढ़ें: फैंस के आधार कार्ड फोटो पूछने पर ‘स्त्री 2’ ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने दिया मज़ेदार जवाब, बोलीं- बर्दाश्त नहीं कर पाओगे (Shraddha Kapoor Has A Hilarious Reply To Fans Asking For Her Aadhaar card photo, ‘Bardaash Nahi Kar Paoge)

रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज पाराशर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं. इसके अलावा वो जल्द ही असीमा छिब्बर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'केटीना' में भी दिखाई दे सकती हैं. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'नागिन' में श्रद्धा को दर्शक इच्छाधारी नागिन के किरदार में देख सकेंगे. इसके साथ ही खबर है कि श्रद्धा 'नो एंट्री' के सीक्वल में अहम किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं.

Share this article