Close

फैंस के आधार कार्ड फोटो पूछने पर ‘स्त्री 2’ ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने दिया मज़ेदार जवाब, बोलीं- बर्दाश्त नहीं कर पाओगे (Shraddha Kapoor Has A Hilarious Reply To Fans Asking For Her Aadhaar card photo, ‘Bardaash Nahi Kar Paoge)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddya Kapoor) ने सिर्फ टैलेंटेड एक्टर्स है, बल्कि अपनी समझदारी और बुद्धिमानी से अपने फैंस का दिल जीत लेती है. हाल ही में एक फन ने एक्ट्रेस के आधार कार्ड फोटो (Aadhar card photo)के बारे में पूछा तो श्रद्धा ने मजेदार जवाब (Funny Reply) देकर फैन की बोलती बंद कर दी.

वर्सेटाइल एक्टर्स होने के साथ-साथ श्रद्धा कपूर अपनी क्यूट स्माइल (Cute Smile) और बबली पर्सनैलिटी (Bubbly Personality) के लिए पॉपुलर है. यही वजह है कि एक्ट्रेस के फैंस और फॉलोवर्स उनसे इतना प्यार करते हैं.

स्त्री 2 के प्रमोशन के दौरान फैंस को जितना मजा श्रद्धा कपूर को देखने और उनसे बात करने में आया उतना ही मजा फैंस को उनकी ब्लॉक बस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म देखने में भी आया.

इस बात का जीता जागता सबूत है उनका सोशल मीडिया अकाउंट का कॉमेंट बॉक्स. श्रद्धा अक्सर अपने फैंस के साथ इंटरेक्ट करती रहती है और अपने फैंस फनी वन लाइनर रिप्लाई कर एंटरटेन करती रहती है.

ऐसे ही बीती रात एक्टर्स ने साल 2018 में आई फिल्म स्त्री के सेट से प्रोड्यूसर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक। के साथ थ्रो बैक स्नैप्स का कॉलाज शेयर किया है.

इस पोस्ट के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा है - 6 साल पुरानी फोटोज, पहली स्त्री के दौरान. हमारी स्त्री और स्त्री 2 के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर प्रड्यूसर और डॉयरेक्टर के साथ 🔥. थैंक यू दीनू और अमर @amarkaushik. मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लाजवाब स्त्री फिल्मों में शामिल करने के लि🙏🏼.

पोस्ट के वायरल होते ही कुछ नेटीजैनस कॉमेंट कर स्त्री 3 पर अपडेट मानने लगे. एक फैन एक्ट्रेस को अपने आधार कार्ड का फोटो अपलोड करने के लिए कहा और साथ में 😂😂 इमोजी सेंड किए.

श्रद्धा ने भी फैंस के सवाल पर मजेदार जवाब देते हुए लिखा उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं कि बर्दास्त नही कर पाओगे 😅😂..

जब एक्ट्रेस से दोबारा ये पूछ गया कि आधार सीआरडी में कैसी दिखती हो 😂 तो श्रद्धा ने स्त्री 2 का हाल ही में रिलीज सॉन्ग - इतनी खुबसूरत की आप गाओगे कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. 😋.

एक्ट्रेस का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Share this article