खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर एक्टिंग छोड़कर उन्होंने राइटिंग में अपनी किस्मत आज़माई और आज वो बेस्टसेलिंग राइटर्स में से एक हैं. ट्विंकल खन्ना अक्सर कुछ न कुछ लिखती रहती हैं और खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. वो अपने पति और बच्चों के साथ बॉन्डिंग को लेकर भी बात करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए कॉलम में बेटे आरव के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की है. उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने अपने बेटे से अकाउंट पासवर्ड मांग लिया तो आरव ने ऐसा जवाब दिया कि एक्ट्रेस दंग रह गईं.
बेटे आरव के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनका बेटा वाकई में बड़ा हो गया है, क्योंकि अब उनके बेटे को उनसे भी प्राइवेसी चाहिए. उन्होंने अपने एक हालिया कॉलम में लिखा कि जब उन्होंने अपने हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट से संपर्क किया और पूछा कि उनके 21 साल के बेटे आरव और 11 साल की बेटी नितारा कितनी बार डॉक्टर से मिलने आए हैं. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने की UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात, कपल ने दिए पीएम के साथ पोज, लेखिका ने बताया- सुधा मूर्ति को अपना हीरो (Akshay Kumar And Twinkle Khanna Confer With UK PM Rishi Sunak, Author Calls Sudha Murthy Her ‘Hero’)
ट्विंकल ने कहा कि उनके ऐसा पूछने पर एजेंट ने उनसे कहा कि वो नितारा के बारे में बता सकते हैं, क्योंकि वो नाबालिग हैं, लेकिन आरव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं, क्योंकि आरव 21 साल के हैं और अब वो राइट टू प्राइवेसी एक्ट के साथ बालिग हैं.
ट्विंकल ने कहा कि जब उन्होंने अपने बेटे को फोन किया और उनसे अपने अकाउंट का पासवर्ड बताने के लिए कहा तो आरव ने रूडली जवाब दिया. उनके बेटे ने कहा कि मां मैंने साल में सिर्फ चार बार मुलाकात की है और आपको यह पता है, क्योंकि आपने ही भेजा था. आरव ने कहा कि आपके सवालों का जवाब तो दे सकता हूं, लेकिन मैं अपना पासवर्ड आपको नहीं दे सकता. मैं 21 साल का हो गया हूं और अपनी चीजों का ख्याल खुद रख सकता हूं.
अपने बेटे आरव की इस प्रतिक्रिया को सुनकर ट्विंकल खन्ना काफी हैरान हो गई थीं और बेटे के इस बर्ताव से उन्हें काफी दुख भी हुआ. उन्होंने अपने बेटे के इस बर्ताव के बारे में पति अक्षय कुमार से भी बात की, लेकिन अक्षय ने साथ देने के बजाय उन्हें ही समझाने लगे. यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा को पीटने सेट पर पहुंच गई थीं ट्विंकल खन्ना, जानें किस वजह से गुस्सा थीं अक्षय कुमार की पत्नी (When Twinkle Khanna reached on set to beat Priyanka Chopra, know why Akshay Kumar’s wife was angry)
अक्षय ने ट्विंकल से कहा कि आरव के बजाय वो अपनी बेटी नितारा पर ध्यान दें, क्योंकि वो अभी छोटी हैं और उन्हें मां की ज्यादा ज़रूरत है. अक्षय से बेटे आरव की शिकायत करने के बाद उन्होंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया से इस बारे में बात की तो डिंपल ने कहा कि उनका बेटा आरव उनके साथ वही कर रहा है, जो वो कभी अपनी मां (डिंपल) के साथ किया करती थीं.