सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर साल 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं और इस साल वो अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन सालों से अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज़ के दम पर इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह और सदी का महानायक भी कहा जाता है, क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में भी वो लगातार फिल्मों और टीवी शोज़ में काम कर रहे हैं. बिग बी न सिर्फ बच्चन फैमिली के सबसे बिज़ी एक्टर हैं, बल्कि वो कमाई के मामले में परिवार के सभी सदस्यों को कड़ी टक्कर देते हैं और संपत्ति के मामले में तो उन्होंने बेटे-बहू को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं बच्चन परिवार में किसकी सबसे ज्यादा इनकम है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के सबसे बिज़ी एक्टर हैं. उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन हर महीने 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं और उनकी सालाना इनकम 60 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है, जबकि उनकी कुल संपत्ति 3390 करोड़ रुपए के आसपास है. यह भी पढ़ें: जब रेखा को अमिताभ बच्चन से अलग करने के लिए जया बच्चन ने चली थी चाल, ऐसे बचाया था अपना घर (When Jaya Bachchan used Trick to Separate Rekha from Amitabh Bachchan, This is How She Saved Her House)
अमिताभ बच्चन की पत्नी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अब फिल्मों में कम दिखती हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. जया एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सांसद भी हैं और उनकी कुल संपत्ति 640 करोड़ रुपए बताई जाती है.
बात करें अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय की तो उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट से वो सालाना 50 करोड़ रुपए कमाती हैं. ऐश्वर्या की नेटवर्थ 823 करोड़ बताई गई है.
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक कामयाब बिज़नेसमैंन और प्रोड्यूसर भी हैं. अभिषेक दो सक्सेसफुल स्पोर्ट्स टीमों के मालिक हैं. पहली प्रो कबड्डी टीम पिंक पैंथर्स और दूसरी फुटबॉल टीम Chennaiyin FC. वो एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और उनकी नेटवर्थ 374 करोड़ रुपए बताई जाती है. यह भी पढ़ें: सेट पर अभिषेक ने कर दी थी ऐसी हरकत, गुस्साए डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने उन्हें निकाला था बाहर (Abhishek did such a thing on set, angry director threw him out in front of Amitabh Bachchan)
गौरतलब है कि बच्चन परिवार के हर सदस्य की कमाई के ये आंकडे मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से हैं, जिसके मुताबिक बच्चन परिवार में सबसे ज्यादा कमाने वाला सदस्य कोई और नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन ही हैं. बिग बी न सिर्फ कमाई के मामले में अपनी फैमिली के सदस्यों से आगे हैं, बल्कि उनकी कुल संपत्ति भी परिवार के सभी सदस्यों से कही ज्यादा है.