Close

कौन है चीकू… कौन है छोटा पैकेट? जानिए भारतीय खिलाड़ियों के इंटरेस्टिंग निकनेम (who is cheeku & who is chhota packet? lets know interesting nickname of cricketers)

FotorCreated दुनिया की नंबर 1 टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन घरवाले या दोस्त उन्हें किस नाम से बुलाते हैं, क्या ये आप जानते हैं? नहीं, तो परेशान क्यों हो रहे हैं, चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के इंटरेस्टिंग निकनेम. 453f37befe3265b4ad711cb85ccda100 विराट कैप्टन ऑफ द शिप यानी विराट कोहली न केवल दनादन रन बनाते हैं, बल्कि टीम के सबसे हैंडसम और डैशिंग खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में विराट का निकनेम आप सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. जी हां, क्या कभी आप कल्पना भी कर सकते हैं कि विराट को लोग प्यार से चीकू बुलाते होंगे. हैरान होकर हंसने की ज़रूरत नहीं है. ये सच है. Indian cricketer Mahendra Singh Dhoni smiles during the official team photo oppurtunity in Mumbai on May 29, 2009. Defending champions India leave for England to compete in the ICC World Twenty20 2009 cricket tournament scheduled from June 5-21. AFP PHOTO/ Indranil MUKHERJEE धोनी वनडे क्रिकेट कैप्टन कूल का नाम बेहद रोबदार है. महेंद्र सिंह धोनी, लेकिन उनका निकनेम उतना ही शॉर्ट और थोड़ा फेमिनिन लगता है. प्यार से महेंद्र को लोग माही कहते हैं. Shikhar Dhawan शिखर धवन टीम इंडिया का सुपर बल्लेबाज़ शिखर का नाम ठीक उनके व्यक्तित्व के अनुसार ही है. प्यार से लोग इन्हें गब्बर कहते हैं. शोले का गब्बर नहीं, बल्कि उनकी मूंछों के नाते टीममेट्स उन्हें इस नाम से बुलाते हैं. VISHAKHAPATNAM, INDIA - APRIL 8: Deccan Chargers wicketkeeper Parthiv Patel smiles during the practice session at YSR Stadium on April 8, 2012 in Vishakhapatnam, India. Deccan Chargers will play against Mumbai Indians on April 9, 2012 in Vizag. (Photo by Subhendu Ghosh / Hindustan Times via Getty Images) पार्थिव पटेल पार्थिव पटेल आज तक अपने दोस्तों और टीममेट्स के लिए बच्चे ही हैं. ये हम नहीं, बल्कि उनके नाम से लगता है. पार्थिव का निकनेम बच्चा है. तो अब आप ही बताइए कि कैसे लोग पार्थिव को बड़ा समझेंगे, जब उनका नाम ही बच्चा है. Raina6 सुरेश रैना सुरेश रैना को टीम मेंबर्स छोटा पैकेट कहकर पुकारते हैं. वैसे सुरेश को एक और नाम से भी जाना जाता है. सुरेश रैना को ये नाम उनके पैरेंट्स ने नहीं, बल्कि उनके दोस्तों ने दिया है. बचपन में एक मैच खेलते हुए अचानक से उनके दोस्तों ने उन्हें सोनू कहकर पुकारना शुरू किया. तब से आज तक लोग सुरेश को सोनू कहकर  बुलाते हैं. Rohit_sharma_main रोहित शर्मा युवराज सिंह टीम में मस्ती बहुत करते हैं. मस्ती-मस्ती में ही यूवी ने रोहित शर्मा का नामकरण कर दिया. रोहित बुलाने की बजाय अब लोग उन्हें शाना कहकर  बुलाते हैं. Ravindra-Jadeja340__1449201930 रविंद्र जडेजा बैट औऱ बॉल से कमाल करनेवाले कमाल के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लोग प्यार से जद्दू कहते हैं. इसके पीछे की कहानी यह है कि टीम मेंबर्स को जडेजा का नाम थोड़ा बड़ा लगता था, इसलिए सबने इनको जद्दू कहकर बुलाना शुरू कर दिया. इंटरेस्टिंग बात तो यह कि जडेजा ने इसी नाम से अपना एक रेस्टोरेंट भी खोला. 363372-ishant-sharma इशांत शर्मा विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों की लाइन और लेंथ बिगाड़नेवाले इशांत शर्मा की लंबाई के नाते टीम मेंबर्स उन्हें लंबू कहकर पुकारते हैं. वैसे इशांत को उनके घरवाले ईशू कहकर भी बुलाते हैं. rahul-dravid-cover राहुल द्रविड इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मिस्टर हैंडसम एंड परफेक्ट मैन राहुल द्रविड को लोग प्यार से जैमी कहते हैं. वैसे राहुल को लोग मिस्टर वॉल कहकर भी बुलाते हैं Indian Bollywood actor Amitabh Bachchan(R)stands with former Indian cricketers Sunil Gavaskar(L)and Virender Sehwag(C)ahead of the start of the World T20 cricket tournament match between India and Pakistan at The Eden Gardens Cricket stadium in Kolkata on March 19, 2016. The start of the eagerly-awaited match between India and Pakistan at cricket's World Twenty20 was delayed after heavy rain fell throughout the afternoon at Kolkata's Eden Gardens stadium. / AFP / Prakash SINGH (Photo credit should read PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images) सहवाग क्रिकेट में थे, तो बल्ला बोलता था. अब कॉमेंट्री करते हुए और अपने ट्वीटर के ज़रिए सहवाग लोगों का दिल जीतते रहते हैं. सहवाग को प्यार से लोग वीरू कहते हैं. इंटरनेशनल प्लेयर एंड निकनेम FotorCreated ऑस्टे्रलिया के पूर्व गेंदबाज़ ग्लेन मैग्राथ को लोग पीजन कहकर बुलाते हैं. पीजन यानी कबूतर. FotorCreated साउथ अफ्रिका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स को लोग स्कूटर कहकर बुलाते हैं. अब भला बताइए, इतने महान खिलाड़ी का ऐसा नाम. वेस्ट इंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी 72 साल के क्लाइव लॉयड को सब सुपर कैट कहकर बुलाते हैं. वैसे नाम चाहे जो भी हो, लेकिन पेट नेम हमेशा ही इंटरेस्टिंग होता है. शायद इसीलिए इन खिलाड़ियों को भी अपना ये नाम बेहद पसंद है.

- श्वेता सिंह 

Share this article