कौन है चीकू… कौन है छोटा पैकेट? जानिए भारतीय खिलाड़ियों के इंटरेस्टिंग निकनेम (who is cheeku & who is chhota packet? lets know interesting nickname of cricketers)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
दुनिया की नंबर 1 टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन घरवाले या दोस्त उन्हें किस नाम से बुलाते हैं, क्या ये आप जानते हैं? नहीं, तो परेशान क्यों हो रहे हैं, चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के इंटरेस्टिंग निकनेम.विराट
कैप्टन ऑफ द शिप यानी विराट कोहली न केवल दनादन रन बनाते हैं, बल्कि टीम के सबसे हैंडसम और डैशिंग खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में विराट का निकनेम आप सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. जी हां, क्या कभी आप कल्पना भी कर सकते हैं कि विराट को लोग प्यार से चीकू बुलाते होंगे. हैरान होकर हंसने की ज़रूरत नहीं है. ये सच है.
धोनी
वनडे क्रिकेट कैप्टन कूल का नाम बेहद रोबदार है. महेंद्र सिंह धोनी, लेकिन उनका निकनेम उतना ही शॉर्ट और थोड़ा फेमिनिन लगता है. प्यार से महेंद्र को लोग माही कहते हैं.
शिखर धवन
टीम इंडिया का सुपर बल्लेबाज़ शिखर का नाम ठीक उनके व्यक्तित्व के अनुसार ही है. प्यार से लोग इन्हें गब्बर कहते हैं. शोले का गब्बर नहीं, बल्कि उनकी मूंछों के नाते टीममेट्स उन्हें इस नाम से बुलाते हैं.
पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल आज तक अपने दोस्तों और टीममेट्स के लिए बच्चे ही हैं. ये हम नहीं, बल्कि उनके नाम से लगता है. पार्थिव का निकनेम बच्चा है. तो अब आप ही बताइए कि कैसे लोग पार्थिव को बड़ा समझेंगे, जब उनका नाम ही बच्चा है.
सुरेश रैना
सुरेश रैना को टीम मेंबर्स छोटा पैकेट कहकर पुकारते हैं. वैसे सुरेश को एक और नाम से भी जाना जाता है. सुरेश रैना को ये नाम उनके पैरेंट्स ने नहीं, बल्कि उनके दोस्तों ने दिया है. बचपन में एक मैच खेलते हुए अचानक से उनके दोस्तों ने उन्हें सोनू कहकर पुकारना शुरू किया. तब से आज तक लोग सुरेश को सोनू कहकर बुलाते हैं.
रोहित शर्मा
युवराज सिंह टीम में मस्ती बहुत करते हैं. मस्ती-मस्ती में ही यूवी ने रोहित शर्मा का नामकरण कर दिया. रोहित बुलाने की बजाय अब लोग उन्हें शाना कहकर बुलाते हैं.
रविंद्र जडेजा
बैट औऱ बॉल से कमाल करनेवाले कमाल के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लोग प्यार से जद्दू कहते हैं. इसके पीछे की कहानी यह है कि टीम मेंबर्स को जडेजा का नाम थोड़ा बड़ा लगता था, इसलिए सबने इनको जद्दू कहकर बुलाना शुरू कर दिया. इंटरेस्टिंग बात तो यह कि जडेजा ने इसी नाम से अपना एक रेस्टोरेंट भी खोला.
इशांत शर्मा
विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों की लाइन और लेंथ बिगाड़नेवाले इशांत शर्मा की लंबाई के नाते टीम मेंबर्स उन्हें लंबू कहकर पुकारते हैं. वैसे इशांत को उनके घरवाले ईशू कहकर भी बुलाते हैं.
राहुल द्रविड
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मिस्टर हैंडसम एंड परफेक्ट मैन राहुल द्रविड को लोग प्यार से जैमी कहते हैं. वैसे राहुल को लोग मिस्टर वॉल कहकर भी बुलाते हैं
सहवाग
क्रिकेट में थे, तो बल्ला बोलता था. अब कॉमेंट्री करते हुए और अपने ट्वीटर के ज़रिए सहवाग लोगों का दिल जीतते रहते हैं. सहवाग को प्यार से लोग वीरू कहते हैं.
इंटरनेशनल प्लेयर एंड निकनेम
ऑस्टे्रलिया के पूर्व गेंदबाज़ ग्लेन मैग्राथ को लोग पीजन कहकर बुलाते हैं. पीजन यानी कबूतर.साउथ अफ्रिका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स को लोग स्कूटर कहकर बुलाते हैं. अब भला बताइए, इतने महान खिलाड़ी का ऐसा नाम.वेस्ट इंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी 72 साल के क्लाइव लॉयड को सब सुपर कैट कहकर बुलाते हैं.
वैसे नाम चाहे जो भी हो, लेकिन पेट नेम हमेशा ही इंटरेस्टिंग होता है. शायद इसीलिए इन खिलाड़ियों को भी अपना ये नाम बेहद पसंद है.