Close

बेटी राहा की वजह से दाढ़ी नहीं कटवा रहे रणवीर कपूर, खुद बताई बेहद क्यूट सी वजह (Why Ranbir Kapoor is not shaving his beard? Actor’s reply will melt your heart- ‘I fear Raha won’t recognise me…’)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की खुशियां इस समय सातवें आसमान पर है. इन दिनों वे अपनी नन्हीं परी राहा (Raha Kapoor) के साथ पैरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं साथ ही अपने करियर पर भी फोकस कर रहे हैं. रणबीर बेटी राहा से इतना प्यार करते हैं कि अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी बेटी के बारे में बात (Ranbir Kapoor talks about daughter Raha) करते नजर आते हैं और उनके फैंस को भी राहा और रणबीर के बारे में जानना अच्छा लगता है.

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mein Makkar) का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में रणबीर कपूर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने ढेर सारी बातें थी. इतना ही नहीं शो में रणबीर ने अपनी बेटी राहा को लेकर भी कुछ ऐसी बातें शेयर की, जिसके बारे में जानकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी.

दरअसल 'इंडियन आइडल 13' शो में पहुंचे रणबीर से शो की एक नन्हीं कंटेस्टेंट बड़ा ही प्यारा सा सवाल पूछ लिया कि क्या उनकी दाढ़ी उनकी बेटी राहा को चुभती नहीं. इस पर रणबीर ने शेव ना करने की जो वजह बताई, वो फैंस को बेहद क्यूट लग रही है और रणबीर के इस क्यूट से रिप्लाई पर फैंस को भी प्यार आ रहा है. रणबीर ने दाढ़ी न कटवाने की वजह बताते हुए कहा, "मैंने यह दाढ़ी अपनी एक फिल्म के लिए बढ़ाई है. जब से मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ है, उसने मुझे सिर्फ इसी लुक में देखा है. अब मुझे इस बात का डर नहीं है कि मेरी दाढ़ी उसे चुभेगी, मुझे डर इस बात का है कि कहीं मेरे शेव करने के बाद उसने मुझे पहचाना ही नहीं तो."

रणबीर ने आगे बताया, ''उसकी यह आदत है कि वह केवल मेरी आंखों में देखकर मुस्कुराती है और मैं मानता हूं कि उसने वास्तव में मेरी आंखों के लेवल से नीचे नहीं देखा है. मुझे यकीन है कि वह मेरे क्लीन शेव लुक को भी पहचानने लग जाएगी, लेकिन अगर वह मुझे नहीं पहचानेगी तो मेरा दिल टूट जाएगा.''

इससे पहले जब रणबीर फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तब भी उन्होंने राहा के बारे में कई प्यारी बातें करके फैंस का दिल जीत लिया था.

बता दें कि रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में आलिया भट्ट से शादी की थी और नवंबर 2022 में दोनों ने बेटी राहा को वेलकम किया था. राहा अब तीन महीने की हो चुकी है. हालांकि रणबीर और आलिया ने अब तक राहा का फेस रिवील नहीं किया है. उन्होंने पैपराज़ी से भी अपील की है कि पब्लिक जगहों पर वो बिना परमिशन के राहा की तस्वीरें क्लिक न करें, लेकिन राहा के बारे में ख़ासकर रणबीर अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म्स और इवेंट्स में बातें करते नज़र आ जाते हैं. बात करें रणबीर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की तो यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है और इसमें रणबीर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर हैं.

Share this article